लखनऊ (ब्यूरो)। दुबग्गा के जेहटा गांव में मंडे देर रात घर से पानी भरने गई युवती रहस्यमय हालत में गायब हो गई। मार्निंग में घर से 400 मीटर की दूरी पर उसकी डेडबॉडी परिजनों को मिली। उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी और शरीर पर चोट के निशान भी थे। उसकी डेडबॉडी एक रिश्तेदार के मकान के बाहर मिली। पूनम के पिता ने जमीनी विवाद के चलते पड़ोसी पर हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस पड़ोसी समेत दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

हत्यारे 400 मीटर के दायरे में मौजूद

दुबग्गा के जेहटा गांव निवासी पूनम (26) के पिता राजेंद्र प्रसाद के मुताबिक, बेटी रात पानी भरने जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की। काफी तलाश के बाद भी बेटी का कुछ पता नहीं चला। ट्यूज्डे मार्निंग घर से करीब 400 मीटर दूर एक रिश्तेदार के घर के बाहर पूनम का शव पड़ा मिला। पुलिस व परिजनों का दावा है कि हत्यारे घर से 400 मीटर के आस-पास ही है।

शक के आधार पर दो को लिया हिरासत में

डीसीपी पश्चिम डॉ। दुर्गेश कुमार, एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर तफ्तीश की। एडीसीपी ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद ने जमीन विवाद के चलते पड़ोस में रहने वाले सुबेश पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। सुबेश समेत कुछ अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है। सुबेश समेत दो को हिरासत में लिया गया है। साक्ष्यों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। राजेंद्र ने बताया कि बेटी के अलावा परिवार में उसकी मां दुलारा, दो बहनें सोनम और नमता हैं।

सीसीटीवी खोलेगा हत्या से जुड़े कई राज

डीसीपी डॉ। दुर्गेश कुमार ने बताया कि आरोपी सुबेश के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर कब्जे में ले लिया गया है। उसकी पड़ताल की जा रही है। देखा जा रहा है कि घटना के वक्त रात में सुबेश घर से कितने बजे निकला था। इसके अलावा उसके घर के आस पास से कौन-कौन निकला। इलाके में रहने वाले लोगों के मुताबिक, पूनम के शरीर पर चोट और खरोच के कई निशान थे। कपड़ों पर मिट्टी भी लगी थी। देखकर लग रहा था कि पूनम ने हत्यारे के साथ काफी संघर्ष किया था।