लखनऊ (ब्यूरो)। हजरतगंज में पाथ-वे पर दो पहिया वाहनों की अवैध पार्किंग को रोकने के लिए वहां बोलार्ड लगाए जाएंगे। इसके अलावा मुख्य सड़क पर लगी रेलिंग और बेंचों की नये सिरे से रंगाई-पुताई करायी जाएगी। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर शुक्रवार को हजरतगंज समेत विभिन्न पार्कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई और सजावट आदि के कार्यों के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

जीपीओ पार्क में मिली गंदगी

अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि वीसी ने जीपीओ पार्क का निरीक्षण किया। इसमें पार्क के एक स्थान पर कूड़ा डंप मिला। जहां कुछ अराजक तत्वों द्वारा गंदगी फैलायी जा रही थी। इस पर वीसी ने तत्काल वहां से कूड़ा हटाने और साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने गांधी प्रतिमा स्थल का निरीक्षण करते हुए मंच व खंभों की रंगाई-पुताई कराने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने हजरतगंज के मुख्य मार्ग का भ्रमण किया, जिसमें पाथ-वे पर कई दो पहिया वाहन अवैध रूप से खड़े मिले। वीसी ने निर्देशित किया कि वाहनों की अवैध पार्किंग को रोकने के लिए पाथ-वे के इंट्री प्वाइंट्स पर गोलार्ड लगाए जाएं, जिससे कि वाहनों का आवागमन न हो सके और पैदल चलने वाले लोगों को किसी तरह की कठिनाई न हो।

ठेकेदार को लगाई फटकार

वीसी ने लक्ष्मण पार्क का निरीक्षण किया, जहां पाया गया कि मेट्रो की बाउंड्रीवॉल पर निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार द्वारा अर्थिंग लेने के लिए पार्क में गड्ढ़ा खोदा गया है। इस पर वीसी ने ठेकेदार व कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई के लिए मेट्रो प्रशासन को पत्र भेजने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा लक्ष्मण पार्क के एक हिस्से में कमरे का निर्माण हो रहा था, वीसी ने ग्रीन बेल्ट में कमरे का निर्माण तत्काल रुकवाने के निर्देश दिये।

ग्लोब के क्षतिग्रस्त हिस्से को कराया जाएगा ठीक

वीसी ने ग्लोब पार्क का निरीक्षण करते हुए ग्लोब के क्षतिग्रस्त हिस्से को जल्द से जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिये। वहीं, बेगम हजरत महल पार्क के निरीक्षण के दौरान वहां अनियोजित ढंग से कूड़ा लगा मिला। इस पर वीसी ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को तुरंत इसका निस्तारण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर पार्क में स्थित मुक्ताकाशी मंच को आकर्षक रूप से सजाने, झूलों की रंगाई-पुताई और पेड़ों की छंटाई कराने के निर्देश दिये।