लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरानगर के वैशाली एंक्लेव स्थित पार्क में थर्सडे दोपहर देसी बम बांधते समय विस्फोट हो गया। जिससे बम बनाने वाला युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट से हड़कंप मच गया और कॉलोनी के लोग भी घर से बाहर निकल आए। पार्क में युवक को घायल अवस्था में पड़ा देख सूचना पुलिस को दी गई। इससे पहले उसका एक साथी मौके से भाग गया। हालांकि, पार्क के सामने एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक भागते हुए कैद हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और दूसरे साथी की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई।

बम पर पैर पड़ने से विस्फोट

डीसीपी नार्थ अभिजित आर शंकर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी इंदिरानगर के तकरोही निवासी दिव्यांश है। अब तक की जांच में सामने आया कि दिव्यांश का साथी आयान पार्क में बैठकर देसी बम बना रहा था। तभी वह भी वहां पहुंचकर साथ देने लगा। इसी दौरान उसका पैर एक बम पर पड़ने से विस्फोट गया, जिससे वह उछल कर दूर जा गिरा। आयान उसकी मदद के लिए आता, लेकिन विस्फोट की आवाज से कालोनी के लोग बाहर आ गए। पकड़े जाने के डर से वह भाग गया।

बम निरोधक दस्ते ने मौके पर की जांच

डीसीपी ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद फॉरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया था। साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं। दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इलाज होने के बाद दिव्यांश से पूछताछ की जाएगी। उसके साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

विस्फोट से कालोनी में दहशत

कालोनी के लोगों ने बताया कि विस्फोट की आवाज से सभी लोग डर गए। इसी पार्क में बच्चे भी खेलते हैं। अगर कोई बच्चा उसकी चपेट में आ जाता, तो बड़ी घटना हो सकती थी। वहीं, इस्माइलगंज प्रथम वार्ड के पार्षद मुकेश ङ्क्षसह चौहान ने कहा कि पार्क में अराजकतत्व जमा होते हैं। कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।