लखनऊ (ब्यूरो)। ठाकुरगंज में जिम जा रही एक युवती के साथ शोहदे ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी गाली गलौज करते हुए भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शोहदा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस फुटेज की मदद से उसकी तलाश कर रही है।

धक्का देते हुए भाग निकला

ठाकुरगंज के पीर बुखारा निवासी 22 वर्षीय पीड़ित युवती के मुताबिक, सोमवार सुबह वह करीब 8.30 बजे जिम जाने के लिए घर से निकली थी। कुछ दूर स्थित एक नर्सिंग होम के करीब पहुंचने पर बाइक सवार शोहदा उसका पीछा करने लगा। उसे नजरअंदाज करते हुए युवती जिम की तरफ बढऩे लगी, लेकिन शोहदे ने पीछा करना बंद नहीं किया। युवती के मना करने पर वह आपत्तिजनक शब्द बोलने लगा। एतराज जताते हुए पीड़िता ने शोहदे को दबोचने का प्रयास किया, जिस पर वह उसे धक्का देते हुए भाग निकला। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विजय यादव ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली है, जिसके आधार पर शोहदे की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

*****************************************

बंद रेलवे फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत

बंद रेलवे फाटक को पार न करने की चेतावनी के बाद भी अक्सर लोग जल्दबाजी के चलते अपनी जान से खेलते हैं। इसी जल्दबाजी के चलते तालकटोरा एरिया में बाइक सवार एक युवक की जान चली गई। युवक बंद रेलवे फाटक का बैरियर बाइक झुका कर पार कर रहा था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

जरा सी चूक से गई जान

पुलिस के मुताबिक, हरदोई का रहने वाला सूरज गौतम (26) अपनी पत्नी किरन के साथ तालकटोरा स्थित राम बिहार में किराए के मकान में रहता था। वह राजाजीपुरम स्थित एक निजी गैस एजेंसी में गैस डिलीवरी मैन था। उसके चाचा रामस्वरूप ने बताया कि बुधवार देर शाम वह अपनी बाइक से किसी काम से जा रहा था। जलालपुर क्रासिंग के पास रेलवे फाटक बंद था। उसने बैरियर के नीचे से गाड़ी निकालकर स्टार्ट की। जैसे ही वह आगे बढ़ा इतने में ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में आ गया। आस-पास मौजूद लोगों ने उसके मोबाइल फोन से घरवालों को घटना की सूचना दी गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।