लखनऊ (ब्यूरो)। निदेशक प्रो। आरके धीमन ने बताया कि हैदराबाद से लौटी एक नर्स में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसे अस्पताल में ही आइसोलेट किया गया है। उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। मामला सामने आने के बाद इंटरनल पॉलिसी में बदलाव किया गया है। अब छुट्टी से लौटने पर कोविड निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी। वहीं अगर कोई पॉजिटिव आता है तो उसका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।

ओपीडी नियमों में बदलाव नहीं

प्रो। धीमन ने बताया कि ओमीक्रॉन के खतरे को लेकर पॉलिसी रिव्यू का काम किया जा रहा है। अभी वेट एंड वाच की रणनीति अपनाई जा रही है। फिलहाल ओपीडी में दिखाने के लिए पुराने नियम ही जारी रहेंगे। जरूरत पडऩे पर दोबारा आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया जा सकता है।

इंस्टीट्यूशंस में तो अभी सब निगेटिव

देश में कोरोना के नए वैरिएंट के मिलने के बीच राजधानी में गुरुवार को राहत भरी खबर आई है। फोकस सैंपलिंग के तहत इंस्टीट्यूशंस में लिए गए 1700 सैंपल में 1660 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बाकी की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं गुरुवार को करीब 1900 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

1900 सैंपल लिए गए

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंदवर्धन के मुताबिक देश के कुछ राज्यों में छात्र व शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं। लिहाजा राजधानी के शिक्षण संस्थानों से फोकस सैंपलिंग शुरू की गई है। दूसरे दिन करीब 1900 सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए हैं। इनकी रिपार्ट शुक्रवार को आने की उम्मीद है।

सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग को भेजे गए

डॉ। मिलिंदवर्धन ने बताया कि एक इंदिरा नगर और एक पीजीआई से कोरोना संक्रमित मिले है। इसमें एक आर्मी का जवान है। जबकि दूसरा पीजीआई में ऑपरेशन के लिए आया मरीज है। दोनों का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है।