-सीमित मरीज देखने की बाध्यता खत्म की

-कोरोना की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी

LUCKNOW: संजय गांधी पीजीआइ की ओपीडी में सीमित मरीजों के देखने की बाध्यता खत्म होगी। सोमवार से कोरोना की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आने वाले सभी मरीज देखे जाएंगे।

तीमारदार को भी करानी होगी जांच

शानिवार को पीजीआई के निदेशक व सभी विभागाध्यक्ष की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मरीज के साथ एक तीमारदार को भी कोरोना की जांच करानी होगी। इसके बाद ही मरीज जांच व ऑपरेशन के लिए भर्ती किए जाएंगे। अप्रैल में कोरोना के मामले बढ़ने पर संस्थान प्रशासन ने ओपीडी बंद कर दी थी। कोरोना कम होने के बाद सीमित मरीजों के साथ ओपीडी शुरू की थी। जिसमें 20 नए और 40 पुराने मरीज देखे जा रहे थे। पीजीआइ के निदेशक डॉ। आरके धीमन बताते हैं कि गंभीर मरीजों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पूर्व की तरह सोमवार से ओपीडी शुरू की जा रही है। कोरोना की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। रिपोर्ट दिखाने के बाद ही मरीज व उसके साथ एक तीमारदार को ओपीडी में प्रवेश मिलेगा।