- 50 हजार पॉजिटिव रोगियों ने घर में रहकर तोड़ी संक्रमण की चेन

- होम आइसोलेशन के फॉर्मूले से कोरोना हुआ पस्त

- पॉजिटिव मरीजों के घर में रहने से वायरस के प्रसार पर लगा ब्रेक

- 52618 को अब तक होम आइसोलेशन दिया

- 50313 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके

LUCKNOW :

शहर में अब तक 50 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने घर में रहकर ही संक्रमण की चेन तोड़ दी। ऐसे में वायरस के प्रसार पर काफी हद तक ब्रेक लग गया है। होम आइसोलेशन के विकल्प के कारण दो तिहाई से अधिक लोग अस्पताल नहीं जा रहे हैं।

इन मरीजों के होम आइसोलेशन में रहने से अस्पतालों में गंभीर मरीजों के लिए बेड और आईसीयू भी खाली हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 25 नवंबर तक दो तिहाई से भी ज्यादा मरीजों ने घर रह कर संक्रमण को मात दी है। अब तक कुल 52618 मरीजों को होम आइसोलेशन दिया गया है। इनमें से 50313 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, विभिन्न अस्पतालों से अब तक करीब 15000 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। संजय भटनागर ने बताया कि घर में रहने से मरीज की देखभाल भी अच्छे से हो पाती है।

कोरोना के 348 मरीज, तीन की मौत

शहर में कोरोना संक्रमण बढ़ गया है। गुरुवार को 24 घंटे में 348 कोरोना मरीज पाए गए। वहीं, तीन लोगों की मौत हो गई। 188 मरीजों ने वायरस को मात दी। इस दौरान सर्वाधिक केस इंदिरानगर में 28, गोमतीनगर में 26, रायबरेली रोड के 18, आलमबाग में 21, चौक में 20, मडि़यांव में 12, आशियाना में 19, सरोजनीनगर में 15, महानगर में 16, विकास नगर में 17, जानकीपुरम में 15, ठाकुरगंज में 13, तालकटोरा में 16, अलीगंज में 15 और अमीनाबाद में 14 संक्रमित पाए गए। वर्तमान में होम आइसोलेशन में 2445 रोगी हैं। हेल्थ टीम ने सर्विलांस और कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 11099 लोगों के सैंपल लिए। इन्हें जांच के लिए केजीएमयू, लोहिया संस्थान और पीजीआई की लैब भेजा गया।