लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण एवं प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने मोहनलालगंज क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए लगभग 60 बीघा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।

कलश सिटी के नाम से प्लॉटिंग

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अमित यादव व अन्य द्वारा मोहनलालगंज बाईपास पर अतरौली गांव में लगभग चार बीघा जमीन पर कलश सिटी नाम से अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इसके अलावा बृजेश वर्मा, रवि सिंह एवं गोपाल वर्मा द्वारा पीजीआई थानाक्षेत्र के अंतर्गत नगराम रोड पर मोहिउद्दीनपुर गांव में लगभग 55 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था।

अवैध रूप से विकास

एलडीए से बिना ले-आउट, भू-विन्यास स्वीकृत कराये की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के संबंध में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित किया गया था। इसके बाद भी विपक्षियों द्वारा स्थल पर लगातार अवैध रूप से विकास कार्य कराते हुए प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था, जिस पर विहित न्यायालय द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे। उक्त आदेशों के अनुपालन में बुधवार को सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व नागेंद्र मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों स्थलों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करायी गई। जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान दोनों अवैध कालोनियों में निजी विकासकर्ताओं द्वारा बनायी गयी बाउंड्रीवॉल, साइट ऑफिस, गेट, खंभों आदि को ध्वस्त किया गया है। मोहिउद्दीनपुर गांव में 55 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग में कल भी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही जारी रहेगी।