लखनऊ (ब्यूरो)। लक्ष्मण नगरी में ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व है। इस माह न केवल हनुमान जी का पूजन होता है, वहीं पूरी राजधानी में जगह-जगह भंडारा भी आयोजित किए जाते हैं। वहीं, दूसरी और मार्केट में भी तेजी देखने को मिलती है।

28 मई को पहला बड़ा मंगल

हिंदू पंचाग के अनुसार इसबार चार बड़े मंगल पड़ रहे हैं। पहला बड़ा मंगल 28 मई को है। दूसरा बड़ा मंगल 4 जून, तीसरा बड़ा मंगल 11 जून और आखिरी बड़ा मंगल 18 जून को है। इन सभी बड़े मंगल के दौरान राजधानी के मंदिरों व अन्य जगहों पर हजारों भंडारों का आयोजन किया जाएगा। इन भंडारों में पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल, कढ़ी-चावल, बूंदी, शरबत आदि का वितरण प्रसाद के रूप में किया जाएगा।

करीब 50 करोड़ का बिजनेस

राजेंद्र कुमार अग्रवाल, चेयरमैन लखनऊ व्यापार मंडल ने बताया कि ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगल पर राजधानी में हजारों की संख्या में भंडारा का आयोजन होता है। इस दौरान चावल, छोले, आटा, तेल, बेसन, आलू, कद्दू आदि की सेल 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। इसका अगर पूरा कैलकुलेशन किया जाए तो राजधानी में इस दौरान इन चीजों का बिजनेस 50 करोड़ तक पहुंच जाता है। राजेंद्र अग्रवाल आगे बताते है कि इस समय बासमती चावल और आटा सामान्य चल रहा है। हालांकि, तेल में थोड़ी तेजी देखने को मिल रही है।

ज्येष्ठ माह के दौरान होने वाली अतिरिक्त सेल

आइटम सेल

आटा 3000 क्विंटल

चावल 1500 क्विंटल

छोला 700 क्विंटल

बेसन 100 क्विंटल

नोट- सरसों का तेल और रिफाइंड सामान्य माह की तुलना में करीब तीन गुना तक अधिक बिकता है और देसी घी की सेल भी इस माह 70 फीसद तक बढ़ जाती है। चीनी की सेल 20 प्रतिशत तक बढ़ जाती है।

इन चीजों की भी बढ़ती है सेल

- कोल्ड ड्रिंक

- दही

- आईस्क्रीम

- मिठाई

- बिस्किट

- फल-फूल

इन सेक्टर्स को भी होता है फायदा

- लाइट एवं साउंड

- क्राकरी एवं टेंट हाउस

- भजन मंडली

- बर्फ का कारोबार

दोना-पत्तल कारोबार को मिलती है संजीवनी

देवेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल ने बताया कि बड़े मंगल पर होने वाले भंडारे दोना-पत्तल कारोबार को हर साल संजीवनी देने का काम करते हैं। इनकी सेल इस माह 35 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। अब लोग प्लास्टिक से दूरी बना रहे हैं। ऐसे में इस बार यह सेल 50 फीसद तक बढ़ने की उम्मीद है। दोना-पत्तल का कारोबार ही राजधानी में 75 लाख के करीब हो जाता है। चीनी की खपत में भी 20 फीसद तक का इजाफा देखा जाता है।

बड़ा मंगल के दौरान बिजनेस करीब 50 करोड़ रुपए तक का हो जाता है। आटा, तेल, रिफाइंड, घी, चावल, चीनी आदि की सेल काफी बढ़ जाती है। जिसका फायदा व्यापारियों को मिलता है।

- राजेंद्र कुमार अग्रवाल, चेयरमैन लखनऊ व्यापार मंडल

बड़ा मंगल के दौरान खाने-पीने के हर आयटम की सेल 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ जाती है। जिसमें, चावल, आटा, दोना व पत्तल खातसौर पर ज्यादा बिकते हैं।

- देवेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष लखनऊ व्यापार मंडल