- पहली बार में राजधानी की इति अग्रवाल आल इंडिया टॉपर

- पूरे देश में 74.88 प्रतिशत मा‌र्क्स के साथ फ‌र्स्ट प्लेस पर

- आईसीएआई ने जारी किए सीए फाइनल और सीपीटी के रिजल्ट

LUCKNOW: राजधानी की इति अग्रवाल ने इतिहास रच दिया है। मंगलवार को जारी सीए फाइनल एग्जाम रिजल्ट में 74.88 प्रतिशत मा‌र्क्स के साथ पूरे देश में टॉप किया। दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से सीए फाइनल और कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (सीपीटी) का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें इति ने दोनों ग्रुप में 800 में से 599 मा‌र्क्स हासिल किये। इति को फ‌र्स्ट ग्रुप में 266 और सेकेंड ग्रुप में 333 मा‌र्क्स मिले हैं। वहीं दूसरे पायदान पर भिवंडी के पीयूष रमेश लोहिया रहे। उन्होंने 71.75 प्रतिशत मा‌र्क्स मिले। तीसरे स्थान पर 70.75 प्रतिशत मा‌र्क्स के साथ अहमदाबाद की ज्योति मुकेशभाई माहेश्वी रहीं।

हर एग्जाम में दबदबा

साल 2011 में आईएससी एग्जाम में इति ने 98.75 प्रतिशत मा‌र्क्स के साथ ऑल इंडिया लेवल पर फ‌र्स्ट प्लेस हासिल किया था। जिसमें उन्हें मैथ्स में पूरे 100 नंबर प्राप्त हुए थे। ला-मार्टिनियर ग‌र्ल्स में पढ़ चुकी इति ने श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई की है। इति ने 2011 में सीपीटी में पास होकर 2013 में आईपीसीसी पास की। इति ने 2015 में सीए एग्जिक्यूटिव लेवल में ऑल इंडिया टॉपर रैंक में भी स्थान हासिल किया। ग्रेजुएट होने से उन्हें फाउंडेशन में भाग नहीं लेना पड़ा और उसके बाद नवंबर में सीए फाइनल एग्जाम में और दिसंबर में सीएस फाइनल में भाग लिया।

7172 कैंडीडेट्स क्वालीफाई

सीए के लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन हेमंत कुमार ने बताया कि सीए की परीक्षा में लखनऊ के 800 कैंडीडेट्स शामिल हुए थे। इसमें फ‌र्स्ट ग्रुप में 33 स्टूडेंट और सेकेंड ग्रुप में 41 स्टूडेंट ने पास किया है। 4 स्टूडेंट ऐसे रहे हैं, जो पहली बार में ही सीए के दोनों ग्रुप क्लीयर कर चार्टर्ड एकाउंटेंट बन गए हैं। वहीं 78 कैंडीडेट्स ऐसे हैं जिन्होंने दोनों ग्रुप में से एक ग्रुप पास किया है।

ओवरऑल 6.48 प्रतिशत सफल

सीए के फाइनल एग्जाम में पूरे देश से 110864 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें ओवर ऑल 6.49 प्रतिशत कैंडीडेट्स को सफलता मिली है। फ‌र्स्ट ग्रुप में 7.14 प्रतिशत रिजल्ट रहा, तो सेकेंड ग्रुप में 12.32 प्रतिशत रिजल्ट रहा। जबकि दोनों गु्रप का एग्जाम देने वाले कैंडीडेट्स की संख्या 11.57 प्रतिशत रही। चेयरमैन सीए हेमंत कुमार ने बताया कि इस बार राजधानी में करीब 1200 कैंडीडेट्स ने सीपीटी की परीक्षा दी थी। जिसमें से 300 कैंडीडेंट्स ने सीपीटी में सफलता हासिल की। इसमें, 57 कैंडीडेट्स डिट्टेशन के साथ सफल रहे हैं।