लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने निर्देश दिए हैैं कि बस स्टैैंड, कॉलोनियों और पेट्रोल पंप में लगे कैमरे भी स्मार्ट कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट किए जाएंगे। इसके साथ ही सर्विलांस, सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओं के मद्देनजर कैमरों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी।

सेफ सिटी को लेकर समीक्षा

महिलाओं, सीनियर सिटीजन, बच्चों व दिव्यांगों की सुरक्षा तथा उनके सर्वांगीण विकास के मद्देनजर मंडलायुक्त ने सेफ सिटी कार्यों की समीक्षा बैठक की। मंडलायुक्त ने सबसे पहले सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, पोल फाउंडेशन, कमांड कंट्रोल सिस्टम आदि कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कंट्रोल रूम में उपस्थित होकर कंट्रोल रूम से की जा रही निगरानी के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम के सॉफ्टवेयर सेफ्टी और कनेक्टिविटी को एक महीने में पूरा करा लिए जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्राइवेट स्थानों पर लगे हुए कैमरों व बस स्टैंड, एलडीए, आरडब्लूए कॉलोनियों, पेट्रोल पंप, हॉस्पिटल आदि विभिन्न स्थानों पर लगे कैमरों को कंट्रोल रूप से जोड़ने की प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि कैमरे को चिन्हित करते हुए कंट्रोल रूम से जोड़ने के कार्य में तेजी लाएं।

अपर नगर आयुक्त करें निरीक्षण

मंडलायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि नियमित रूप से सभी अपर नगर आयुक्त द्वारा शहर में भ्रमण सील रहते हुए साफ-सफाई व्यवस्था, उपकरणों की समुचित व्यवस्था व सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था को लेकर अपनी रिपोर्ट भी तैयार कराएंगे। प्रयास यही किया जाए कि सभी इलाकों में सफाई व्यवस्था बेहतर रहे, जिससे जनता को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।