लखनऊ (ब्यूरो)। इग्नू की बीएड और बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत प्रवेश परीक्षा के लिए श्री जय नारायण मिश्र पीजी कालेज को केंद्र बनाया गया था। इग्नू की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ। अनुपमा सिंह ने भी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। बड़ी संख्या में परीक्षार्थी बिना मास्क ही परीक्षा में शामिल होने पहुंचे। दोनों परीक्षाओं मे 77 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए।

जून में आएगा रिजल्ट

वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ। अनुपमा सिंह ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से 12.30 बजे तक हुई। बीएड में 798 परीक्षार्थी शामिल हुए और 232 अनुपस्थित रहे। बीएससी पोस्ट बेसिक नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में 209 परीक्षार्थी उपस्थित और 61 नहीं आए। प्रवेश परीक्षा के परिणाम जून में जारी होंगे।

सामान्य रहा प्रश्न पत्र

बीएड प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गए थे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का था। परीक्षा देने आईं साक्षी ने बताया कि पेपर दो भाग में था। भाग-ए में सामान्य हिंदी के 10, रीजनिंग 20, एजुकेशनल एंड जनरल अवेयरनेस के 25, टीचिंग लर्निंग एंड स्कूल से 25 प्रश्न पूछे गए। भाग-बी में एक सेक्शन पांच विषय थे। किसी एक विषय के 20 प्रश्न करने थे। पेपर कठिन नहीं था।

आईटीआई में ऑनलाइन रोजगार मेला आज

आईटीआई पास छात्राओं के लिए अलीगंज के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सोमवार को ऑनलाइन रोजगार मेला लगेगा। मोबाइल फोन के माध्यम से साक्षात्कार लिया जाएगा। आईआईएसडी एफएमसीजी ग्रुप की ओर से कानपुर के लिए भर्ती होगी। प्रिंसिपल आरएन त्रिपाठी ने बताया कि संयुक्त निदेशक एससी तिवारी के निर्देशन में मेला लगेगा। प्लेसमेंट अधिकारी एमए खां ने बताया कि आईटीआई पास 20 से 30 साल उम्र के बीच की छात्राएं मेले में हिस्सा ले सकती हैं। इंटरमीडिएट व स्नातक के लिए एक साल का अनुभव अनिवार्य है। 200 पदों के लिए भर्ती की जाएगी। अधिक जानकारी 0522-7118462 पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक जानकारी ली जा सकती है।

सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला कल

लालबाग के सेवायोजन कार्यालय में 10 मई को रोजगार मेला लगाया जाएगा। सहायक निदेशक सेवायोजन एके भारती ने बताया कि बाइक चालक के साथ ही सीएम हेल्पलाइन के लिए भर्ती होगी। इंटर पास 18 से 29 साल उम्र के बेरोजगार सुबह 10.30 बजे से होने वाले साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते हैं।