-जयपुर से दरभंगा जा रही थी स्लीपर कोच बस, दो घायल

-कैंटर चालक को झपकी आने की वजह से हुआ हादसा

FIROZABAD: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के चार बजे जयपुर से दरभंगा (बिहार) जा रही स्लीपर कोच बस को कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहनों के चालक सहित पांच लोगों की मौत हो गई। खराबी आने की वजह से चालक ने बस को सड़क किनारे खड़ा किया था और वह नीचे उतरकर खराबी तलाश रहा था। हादसे में दो घायलों को सैफई पीजीआइ में भर्ती कराया गया है।

सुबह करीब पौने चार बजे बस नगला खंगर क्षेत्र में 62वें किलोमीटर के पास अचानक खराब हो गई। बस में 11 यात्री थे। चालक महावीर यादव और दो यात्री बस के पीछे खड़े थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी। बस चालक और दोनों यात्री कैंटर और बस के बीच दब गए। कैंटर चालक और क्लीनर भी केबिन में फंस गए। बचाव दल के पहुंचने तक पांचों की मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना पर एसपी ग्रामीण डा। अखिलेश नारायण सिंह, इंस्पेक्टर नगला खंगर लालता प्रसाद, उप्र एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) कर्मचारी व आसपास के थानों का फोर्स पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया।

गंभीर घायल बस यात्री आरिफ निवासी हिम्मतपुर थाना ठठिया जिला कन्नौज और बस परिचालक प्रकाश निवासी झंझारपुर थाना मधुबनी बिहार को सैफई पीजीआइ में भर्ती कराया गया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि कैंटर में कृषि उपकरण लदे थे। हादसा कैंटर चालक को झपकी आने के कारण माना जा रहा है।

---

हादसे में इनकी हुई मौत

इंस्पेक्टर नगला खंगर लालता प्रसाद ने बताया कि मरने वालों की शिनाख्त कैंटर चालक रेशम थापा निवासी दमोली, थाना बासगढ़ी, जिला बर्दिया नेपाल, क्लीनर आनंद निवासी आरखुंड थाना अगस्तमुनि प्रयागराज। बस चालक महावीर यादव निवासी बहेड़ी दरभंगा (बिहार), बस यात्री रामसेवक निवासी श्यामपुर थाना अलीनगर दरभंगा (बिहार) और सुरेश यादव निवासी साढ़ूपुर थाना बहेड़ी दरभंगा (बिहार) के रूप में हुई है।

---

सड़क पर बिखरे थे शवों के चिथड़े

हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों के दिल दहल गए। दोनों वाहनों के बीच में फंसे बस ड्राइवर और दोनों यात्रियों के शव के चिथड़े सड़क पर पड़े थे। हादसे के चलते यातायात लगभग एक घंटे प्रभावित रहा।