- शहर के बाहर जमीन चिन्हित कर दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्खबस कुछ दिन का इंतजार, फिर आपको सड़क किनारे कार सजावट की दुकानें नहीं दिखेंगी। इन दुकानों को शहर के बाहर शिफ्ट किया जाएगा।

तलाशी जाएगी जमीन

दुकानों को शहर से बाहर शिफ्ट करने से पहले जमीन भी तलाशी जाएगी। जमीन फाइनल होने के बाद कार सजावट की दुकानों को उस जमीन पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। जमीन चिन्हित करने की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है।

हजरतगंज से शुरुआत

कार सजावट की दुकानों को शिफ्ट करने संबंधी काम हजरतगंज एरिया से शुरू होगा। इसकी वजह यह है कि इस एरिया में सर्वाधिक कार सजावट की दुकानें हैं। जिनके चलते यहां जाम की समस्या सामने आती है। इसके बाद राजधानी के अन्य एरिया में भी यह कदम उठाया जाएगा।

रिपेयरिंग की दुकानें भी शिफ्ट

जो कार्य योजना तैयार की जा रही है, उससे साफ है कि कार सजावट की दुकानों के साथ-साथ व्हीकल रिपेयरिंग की दुकानों को भी शहर के बाहर शिफ्ट किया जा सकता है।

बनेगी स्थाई मार्केट

शहर के बाहर जो जमीन चिन्हित की जाएगी, उसमें स्थाई मार्केट बनाई जाएगी। मार्केट का स्ट्रक्चर क्या होगा, यह तस्वीर जल्द ही साफ हो जाएगी। यह कदम कमिश्नर रंजन कुमार की ओर से उठाया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में नगर निगम को निर्देश भी जारी कर दिए हैं।