- सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर स्टोर मालिक व अन्य के खिलाफ केस दर्ज

LUCKNOW: इटौंजा के गोराही माल रोड स्थित बिंदेश्वरी कोल्ड स्टोरेज में शनिवार रात अमोनिया गैस रिसाव से हुए तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया था। जिससे स्टोरेज का ऊपरी हिस्सा ढह गया था। घटना से दो मजदूरों की नंदवन सिधौली सीतापुर निवासी मिश्रीलाल और धमर्ेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसको लेकर एसआई कल्लू राम ने स्टोरेज के मालिक संतोष पांडेय व अन्य लोगों के खिलाफ इटौंजा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अमोनिया गैस की खत्म हो चुकी थी मियाद

इटौंजा एसओ जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोल्ड स्टोर में आलू भंडारण एक साइड कर दिया गया था। जो गैस थी उसकी मियाद खत्म गई थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। इस घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें विनोद निवासी बाराबंकी, परमानंद निवासी नंदवन सिधौली सीतापुर हैं। जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में चल रहा है। घटना की सूचना पर उस समय एसडीएम बीकेटी नवीन चंद्र और एसओ जितेन्द्र प्रताप सिंह व अन्य लोग पहुंचे थे।

परेशान किसानों ने लगाई गुहार

इस घटना से जिन किसानों ने आलू भंडारण किया था वह भी रविवार की सुबह कोल्ड स्टोरेज पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्थित जानकर उनको आलू की चिंता होने लगी। सपहा के किसान राम प्रकाश ने बताया उनका लगभग 500 पैकेट आलू भंडारण है। नौरंगपुर पुर गांव के राम नरेश ने बताया उनका 50 पैकेट, छोटा नवरंगपुर 40 पैकेट जमा है। इसी तरह अन्य किसान दिलीप, भगीरथ व अन्य ने बताया कि उनका भी आलू जमा है। उनका कहना है कि अब वापस होगा या क्या स्थित होगी इसको लेकर परेशान है। वही आज भी किसान आलू जमा करने पहुंचे थे जो वापस लौट गए। इस संबंध में जब एसडीएम बख्शी का तालाब नवीन चंद्र से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि स्टोरेज में बीमा होता है। जिससे किसानों के आलू का नुकसान नहीं होगा और इसके अलावा जांच की जा रही है।