- थाईलैंड की युवती की मौत का मामला

- कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने की अर्जी पर पुलिस ने दाखिल किया जबाव

LUCKNOW:

थाइलैंड की युवती पियाथिडा की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस ने अपना पक्ष कोर्ट में दाखिल किया। पुलिस के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। इस मामले में एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज करने के लिए अर्जी डाली थी। जिस पर अभी सुनवाई होनी है।

दाखिल किया अपना पक्ष

थाइलैंड की युवती पियाथिडा टूरिस्ट वीजा पर लखनऊ आई थी। कोरोना संक्रमण होने पर उसे ओटू स्पा सेंटर के मैनेजर सलमान ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी तीन मई को मौत हो गई। मौत के बाद एंबेसी और पियाथिडा के परिजनों की सहमति व आदेश पर सलमान को स्थानीय संरक्षक बनाकर अंतिम संस्कार किया गया। इस मामले में पांच मई को सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े हुए। एक बड़े व्यापारी व नेता के परिवार पर भी कुछ लोगों ने गंभीर आरोप लगाया था। वहीं एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने इस मामले में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र भेजा था। जिसमें अनैतिक व्यापार सहित साजिश रचने व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने सीजेएम कोर्ट में अर्जी डाली। जिस पर पुलिस ने अपना पक्ष दाखिल कर दिया।