- ईमेल और फोन के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं स्कूल

LUCKNOW: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने में स्कूलों की मदद करने के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत की है। रिजल्ट टैबुलेशन पॉलिसी को अमलीजामा पहनाने के लिए बोर्ड की ओर से इसकी शुरुआत की गई है। बोर्ड से जुडे़ स्कूलों को लिखे पत्र में कहा गया है कि रिजल्ट टैबुलेशन में आने वाली दिक्कतों के लिए फोन और ईमेल से संपर्क किया जा सकता है।

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट तैयार करने में स्कूलों की मदद के लिए अलग-अलग फोन नंबर जारी किया गया है। इसके अलावा रिजल्ट को टैबुलेट करने में टेक्निकल समस्या आने पर अलग से आईटी के विभाग का नंबर जारी किया गया है।

यह नंबर किये गये जारी

93311226587, 9311226589, 9311226587 और 9311226590

5 बजे तक खुली रहेगी डेस्क

-हाईस्कूल की टैबुलेशन पॉलिसी से जुडे़ सवालों के लिए मेल से संपर्क कर सकते हैं।

-हेल्प डेस्क सुबह 9.30 से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा।

-इस दौरान स्कूल रिजल्ट से जुडे़ समस्याओं पर बोर्ड के जानकारों की राय ले सकते हैं।

-रिजल्ट के अलावा अन्य किसी समस्या से इन नंबरों या ईमेल से जानकारी नहीं मिलेगी।

वर्जन

बोर्ड की ओर से हैल्प डेस्क और ईमेल की सुविधा शुरु की गई है ताकि किसी को कोई भ्रम हो तो उसे दूर कर सके। ईमेल भी जारी किया गया है बोर्ड की यह पहल सराहनीय है।

माला मेहरा, प्रिसिंपल

वर्जन

रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। चूंकि इस प्रकार से पहली बार रिजल्ट स्कूलों को बनाना पड़ रहा है तो हैल्प की जरुरत पडे़गी ही ताकि किसी भी स्टूडेंट के साथ कोई कमी न रह जाए।

जावेद खान, प्रिंसिपल