लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ में स्मार्ट परियोजना के तहत आईटीएमएस ने शहर भर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। इन कैमरों को पावर बैकअप देने के लिए इनमें यूपीएस बैटरी लगाई जाती है। कैसरबाग थाना अंतर्गत बापू भवन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की यूपीएस बैटरी 12 मार्च सुबह चोरों ने पार कर दी है। ये कैमरे विधान सभा से महज 50 मीटर की दूरी पर ही लगे हैं। स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कैसरबाग थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कैसरबाग थाना प्रभारी रामेंद्र तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों का पता लगाया जा रहा है।

गमले भी चोरी कर चुके हैं चोर
इससे पहले राजधानी में जी 20 व ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए सैकड़ों गमले चोरी हो गए थे। राजधानी के विभिन्न थानों में इसका मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं इन चोरियों को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ की मंडलायुक्त ने शहर भर में इन गमलों की सुरक्षा के लिए नगर निगम और विकास प्राधिकरण को अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए थे। हालांकि अब चोरों ने सीसीटीवी कैमरों की बैटरी ही चुरा ली है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जिन गमलों और संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे अब उनकी सुरक्षा कैसे की जाए।