लखनऊ (ब्यूरो)। अभी एलयू में सभी 42 डिपार्टमेंट के हेड पीजी एग्जाम की तैयारी से लेकर उसे कराने तक की जिम्मेदारी निभाते हैं। कॉपियों को मूल्यांकन के लिए परीक्षा विभाग को भेजा जाता है और रिजल्ट वहीं से जारी होता है। अभी तक एलयू से संबद्ध 174 कॉलेजों में से 92 कॉलेजों में विभिन्न पीजी कोर्सेज संचालित होते हैं। जिसमें करीब दस हजार स्टूडेंट्स है। इन सभी स्टूडेंट्स के एग्जाम के लिए यूनिवर्सिटी अपने कैम्पस में ही सेंटर बनाकर एग्जाम करा लेता है। अब चार नए कॉलेज जुड़ जाने के बाद उन जिलों के स्टूडेंट्स का सेंटर बनाने और एग्जाम कराने की जिम्मेदारी विभाग लेवल से करा पाना संभव नहीं है। ऐसे में एग्जाम सेंट्रलाइज्ड प्रक्रिया से कराने की तैयारी है।

सेशन 2020-21 में एलयू से जुड़े पीजी कॉलेज
संकाय कॉलेज
आट्र्स 36
एजुकेशन 14
साइंस 8
कॉमर्स 34
नोट: यह संख्या केवल लखनऊ परिक्षेत्र की है।

चार नए जिलों में पीजी कॉलेजों की संख्या
सीतापुर
संकाय कॉलेज
आट्र्स 23
कॉमर्स 4
साइंस 3
एजुकेशन 4

हरदोई
संकाय कॉलेज
आट्र्स 29
कॉमर्स 3
साइंस 9
एग्रीकल्चर 2

रायबरेली
संकाय कॉलेज
आट्र्स 19
एजुकेशन 2
साइंस 1
कॉमर्स 3

लखीमपुर-खिरी
संकाय कॉलेज
आट्र्स 16
कॉमर्स 3
साइंस 1
एग्रीकल्चर 1

यूनिवर्सिटी का कार्यक्षेत्र बढ़ गया है। ऐसे में पीजी एग्जाम डिपार्टमेंट लेवल पर करा पाना संभव नहीं है। जल्द ही वीसी के साथ बैठक कर इस एग्जाम प्रक्रिया में बदलाव और नए नियमों को लेकर मीटिंग की जाएगा।
प्रो एएम सक्सेना, परीक्षा नियंत्रक