लखनऊ (ब्यूरो)। स्टेपनी चोरी के शक में तीन नाबालिग बच्चों को एक शख्स ने तालिबानी अंदाज में सजा दी। तीनों बच्चों के हाथ रस्सी से बांध कर वह उन्हें बालागंज पुलिस चौकी लेकर पहुंचा था। बच्चों के ऐेसे बंधा देख पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए। जब उस शख्स से पूछा गया तो उसने बताया कि वह एक डाला चालक है, जिसकी स्टेपनी चोरी हुई थी। चोरी करने का शक उसे उन तीनों बच्चों पर था। जब बच्चों को रस्सी से बांधने के मामले ने तूल पकड़ा, तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बच्चों की मां की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

तीनों बच्चों पर टायर चुराने का था शक

ठाकुरगंज के बालागंज अवध कॉलोनी में रहने वाला सत्येंद्र मिश्रा डाला चलाता है। कुछ दिन पहले उसके डाला की स्टेपनी चोरी हो गई थी। वहीं, बालागंज में रहने वाले तीन बच्चों पर उसे टायर चुराने का शक था। रविवार दोपहर सत्येंद्र ने तीनों बच्चों को पकड़ लिया। उसने पूछताछ की और फिर तीनों के हाथ रस्सी से बांध कर बालागंज चौकी पहुंच गया।

वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई

तीनों बच्चों को रस्सी से बांध कर बालागंज चौकी ले जाते समय कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सत्येंद्र अपने साथी कृष्णा के साथ तीनों बच्चों को चौकी लेकर पहुंचा था। वीडियो वायरल होते ही ठाकुरगंज इंस्पेक्टर ने सभी को थाने बुलवाया और जांच पड़ताल शुरू की।

मां की तहरीर पर दर्ज किया केस

तीनों बच्चों से जांच पड़ताल की गई। वे बालागंज में रहते है। एक बच्चे की मां रिंकी की तहरीर पर पुलिस ने डाला चालक सत्येंद्र और कृष्णा के खिलाफ 323, 504, 342 और 491 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया। रिंकी के पति राम भजन की मौत हो चुकी है और वह किसी तरह अपने बच्चों को पाल रही हैै।

स्टेपनी चोरी के शक में एक युवक तीनों बच्चों के हाथ रस्सी से बांध कर बालागंज चौकी पहुंचा था। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैै।

-सोमेन वर्मा, डीसीपी पश्चिम