लखनऊ (ब्यूरो)। लंबे समय से परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस मिलने का इंतजार कर रहे आवेदकों के लिए एक राहत की खबर है। डीएल में लगने वाली चिप की कमी को दूर कर लिया गया है। इसके लिए आरटीओ ऑफिस में डीएल संबंधी सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक ऐसे में आवेदकों को जल्द ही दस दिनों के भीतर डीएल पोस्ट द्वारा मिलने शुरू हो जाएंगे।

चिप की कमी हुई दूर

रूस और यूकेन युद्ध के चलते डीएल में लगने वाली चिप की जबरदस्त कमी हो गई थी। जिसके चलते विभाग बीते छह माह से चिप की कमी से जूझ रहा था। जिसके चलते डीएल आवेदकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन, अब विभाग द्वारा चिप की कमी को दूर कर लिया गया है। जिसके बाद ऐसे में डीएल डिलेवरी की करीब ढाई लाख पेंडेंसी को खत्म कर लिया गया। अब डीएल पिं्रट होने के बाद आवेदकों के पते पर दस दिन के भीतर डीएल की डिलेवरी हो जाएगी। जून माह से डीएल भेजे जाने शुरू हो गये है।

इनको मिलेगी बड़ी राहत

चिप की कमी के चलते ड्राइविंग लाइसेंस की पेंडेंसी करी सवा तीन लाख के करीब पहुंच गई थी। जिसके चलते निजी व व्यवसायिक वाहन चालकों के डीएल छह महीनें से फंसे हुए थे। चिप की कमी दूर होने से लर्निंग डीएल से स्थाई डीएल बनवाने, ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण कराने वालों को, ड्राइविंग लाइसेंस में नाम व पता आदि चेंज करवाने वालों को, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को समेत इंटरनेशनल डीएल के लिए आवेदन करने वालों आवेदकों को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते चिप की चल रही कमी को दूर कर लिया गया है। डीएल की सभी पेंडेंसी खत्म कर दी गई है। अब रोजाना डीएल अप्रूवल होने के बाद डाक द्वारा दस दिनों के भीतर आवेदकों के पते पर पहुंच जाएंगे।

-चंद्र भूषण सिंह, परिवहन आयुक्त, उप्र परिवहन विभाग