लखनऊ (ब्‍यूरो)। दिवाली को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पांच दिन बदली रहेगी। यह डायवर्जन गुरुवार सुबह 9 बजे से सोमवार रात 11 बजे तक लागू रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने बताया कि भीड़भाड़ एवं मार्केट एरिया में जाम न लगे इसलिए यह ट्रैफिक डायवर्जन लिया गया है।

Dhateras 2020 to Diwali 2020 Traffic Diversion Hazratganj, Lucknow

- चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से बाएं, मेफेयर से अलका तिराहे से निकलें

- बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से दाएं डनलप तिराहे से सहारागंज मॉल की ओर से निकलें

- सप्रु मार्ग से डनलप तिराहा, बैंक ऑफ इंडिया तिराहा, हजरतगंज एवं सहारा मॉल होते हुए शाहनजफ रोड से निकलें

- सिकंदरबाग से शाहनजफ रोड़, सहारागंज मॉल,डनलप, बैंक ऑफ इंडिया तिराहा होते हुए मेफेयर, गंज, चिरैयाझील होकर जाएंगे

- परिवर्तन चौक से केडी सिंह बाबू स्टेडियम, चिरैयाझील होकर सिकंदरबाग चौराहे से निकले

- परिवर्तन चौक से हजरतगंज बाजार आने वाले वाहन हिंदी संस्थान से सरोजनी नायडू पार्क की भूमिगत पार्किंग में खड़े होंगे

- लालबाग से मेफेयर आने वाले वाहन बाल्मिकी तिराहे से गंज थाने के सामने से केडी सिंह स्टेडियम की ओर जाएं।

यहां रहेगी रोक

- लीला सिनेमा से बैंक ऑफ इंडिया तिराहा, अलका तिराहे से हजरतगंज नहीं जा सकेंगे।

Dhateras 2020 to Diwali 2020 Traffic Diversion Chowkj, Lucknow

इधर से निकलें

- नक्खास तिराहे से मेडिकल कॉलेज चौराहा, शाहमीना तिराहा होकर निकलें

यहां रहेगी रोक

- हैदरगंज सआदतगंज की ओर से आने वाले थ्री व्हीलर, विक्रम और टेंपो नक्खास तिराहे से नादान महल रोड, यहियागंज, रकाबगंज पुल होकर अमीनाबाद नहीं जाएंगे।

Dhateras 2020 to Diwali 2020 Traffic Diversion Gomtinagar, Lucknow

इधर से निकले

- दयाल पैराडाइज से हुसडि़या चौराहा होकर निकलें

- हुसडि़या से दयाल पैराडाइज होकर निकले

- आर्यन रेस्टोरेंट से नीलकंठ होते हुए

यहां रहेगी रोक

- मनोज पांडेय चौराहे से पत्रकारपुरम

- हुसडि़या चौराहे से पत्रकारपुरम

- नीलकंठ से आर्यन रेस्टोरेंट

Dhateras 2020 to Diwali 2020 Traffic Diversion Indiranagar, Lucknow

इधर से निकले

- पॉलीटेक्निक चौराहे से लेखराज मार्केट, नीलगिरी से दाहिने होकर

- गार्डेन बेकरी से नीलगिरी चौराहा, लेखराज मार्केट होते हुए

यहां रहेगी रोक

- पॉलीटेक्निक से आने वाले वाहन भूतनाथ तिराहे से दाएं नहीं जाएंगे

- कलेवा चौराहे से गार्डेन बेकरी तिराहे से भूतनाथ मार्केट नहीं जा सकेंगे

रोड पर वाहन तो जुर्माना

डीसीपी ट्रैफिक ख्याती गर्ग ने बताया कि हजरतगंज, महानगर, पत्रकारपुरम, भूतनाथ, आलमबाग, अलीगंज, कपूरथला में टू-वे जोन रहेगा। रोड पर गाडि़यां खड़ी करने वाले पर जुर्माना लगेगा।

Dhateras 2020 to Diwali 2020 Traffic Diversion and Parking, Lucknow

यहां पार्क करें वाहनहजरतगंज में मल्टीलेवल पार्किंग, सरोजनी नायडू, दया निधान, लालबाग भूमिगत पार्किंग, भूतनाथ में भूतनाथ भूमिगत पार्किंग, अमीनाबाद में झंडेवाला पार्क भूमिगत पार्किंग, चौक में महात्मा ज्योतिबा फूले पार्किंग और महानगर में महानगर भूमिगत पार्किंग में ही वाहन खड़े करें।