- आज और कल बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था

- गोमती तट पर छठ पूजा के मद्देनजर जारी की गई डायवर्जन व्यवस्था

LUCKNOW : गोमती तट पर छठ पूजा के लिए शुक्रवार दोपहर एक बजे से शनिवार शाम चार बजे तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। डायवर्जन व्यवस्था हजरतगंज, महानगर और चौक में लागू रहेगी। इस दौरान गोमती तट पर विभिन्न कल्चरल कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें डिप्टी सीएम समेत कई गणमान्य शामिल होंगे। ऐसे में पार्किंग व्यवस्था भी अगल से की गई है। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने दी।

एक नजर में डायवर्जन व्यवस्था

इधर से न जाएं

- चिरैयाझील से लक्ष्मण मेला मैदान - बालू अड्डा तिराहे से बैकुंठधाम के रास्ते संकल्प वाटिका व लक्ष्मण मेला ग्राउंड

- परिवर्तन चौक से हनुमान सेतु के रास्ते आईटी चौराहे

इधर से जा सकेंगे

- सहारागंज से सिकंदरबाग चौराहे के रास्ते दैनिक जागरण अथवा क्लार्क अवध

- बालू अड्डा से सिकंदरबाग, सहारागंज व क्लार्क अवध के रास्ते

- क्लार्क अवध, सीडीआरआई तिराहा और डालीगंज पुल के रास्ते

यह भी किया गया डायवर्जन

- नदवा बंधा मोड़ से झूले लाल पार्क की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।

- यह वाहन आईटी चौराहा व परिवर्तन चौक के रास्ते जाएंगे।

चौक क्षेत्र की डायवर्जन व्यवस्था

इधर से नहीं जा सकेंगे

- शीश महल तिराहे से कुडि़याघाट ठाकुरगंज बंधे की ओर

- रूमी गेट इमामबाड़ा से कुडि़याघाट की ओर

इधर से जा सकेंगे

- शीश महल तिराहे से इमामबाड़ा के रास्ते पक्का पुल की ओर

- टेली वाली मस्जिद तिराहा से शाहमीना के रास्ते

लक्ष्मण मेला मैदान की पार्किंग व्यवस्था

- वीआइपी वाहन गांधी सेतु, पीएनटी तिराहा, बैकुंठधाम संकल्प वाटिका पार कर ढाल से बायें यू.टर्न लेकर पुल के नीचे उतरकर कार्यक्रम स्थल के पास स्थित पार्किंग में पहुंचेंगे।

- सामान्य वाहन संकल्प वाटिका ओवरब्रिज पार करके लक्ष्मण मेला बंधा सामान्य रैम्प, ढाल से दाहिने उतरकर पार्किंग में पहुंचेंगे।

झूले लाल पार्क की पार्किंग व्यवस्था

- सामान्य वाहन नदवा बंधा मोड़ से बायें झूलेलाल पार्क ढाल से बायें नीचे उतरकर पर्किंग में जाएंगे।

- रस्तोगी घाट,कुडि़याघाट,पक्का पुल, खरगापुर, सैनिक सोसाइटी ग्राउंड, सेक्टर एफ सरोजनीनगर, मरीमाता मंदिर के पास तालाब, अर्जुनगंज, कुकरैल बैराज वन क्षेत्र, पिकनिक स्पॉट, इंदिरानगर, कुकरैल नदी और गुडंबा आदि घाटों पर भी पार्किंग व्यवस्था की गई है।