- पुराने शहर के तीन फ्लाईओवर और एयरपोर्ट एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य हो जाएगा पूरा

- 15 लाख वाहन चालकों को हर रोज मिलेगी राहत, नहीं लगेगा ट्रैफिक जाम

LUCKNOW : राजधानी के ट्रैफिक को पूरी तरह रफ्तार पकड़ने के लिये एक नवंबर तक इंतजार करना होगा। दरअसल, लखनवाइट्स को ट्रैफिक जाम से बचाने के लिये पुराने शहर में निर्माणाधीन तीन फ्लाईओवर्स और शहीद पथ-एयरपोर्ट एलिवेटेड रोड का निर्माण पूरा हो जाएगा। इस निर्माण के पूरा होने से शहर की आधी आबादी को रोजाना लगने वाले लंबे ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगी। रक्षामंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह की इस सौगात से राजधानी के हालात बदल जाएंगे। आइए आपको बताते हैं इन फ्लाईओवर्स की खासियत के बारे में और साथ ही इन पर ट्रैफिक कब से दौड़ सकेगा-

बॉक्स।

हुसैनगंज-राजेंद्र नगर फ्लाईओवर

03 लेन का होगा फ्लाईओवर

10.50 मीटर चौड़ाई

1527 मीटर लंबाई

123.80 करोड़ रुपये लागत

28 दिसंबर 2018 को शुरू हुआ था निर्माण कार्य

31 मार्च 2020 है कंपलीशन की डेट

लाभान्वित होने वाले इलाके: हुसैनगंज, ऐशबाग, लालकुआं, राजाजीपुरम, नक्खास, बाजारखाला, तालकटोरा, मिल एरिया

बॉक्स

चरक चौराहा-हैदरगंज फ्लाईओवर

02 लेन का होगा फ्लाईओवर

9.50 मीटर चौड़ाई

2400 मीटर लंबाई

110 करोड़ रुपये लागत

01 जनवरी 2019 को शुरू हुआ था निर्माण कार्य

31 अक्टूबर 2020 है कंपलीशन की डेट

लाभान्वित होने वाले इलाके: चौक, नक्खास, ठाकुरगंज, चौपटिया, राजाजीपुरम, आलमबाग, आरडीएसओ, तालकटोरा, बुलाकी अड्डा

बॉक्स

हैदरगंज-मीना बेकरी फ्लाईओवर

02 लेन का है फ्लाईओवर

8.50 मीटर चौड़ाई

908 मीटर लंबाई

40.42 करोड़ रुपये लागत

28 दिसंबर 2018 को शुरू हुआ था निर्माण कार्य

30 जून है कंपलीशन की डेट

लाभान्वित होने वाले इलाके: चौक, नक्खास, ठाकुरगंज, चौपटिया, राजाजीपुरम, आलमबाग, आरडीएसओ, तालकटोरा, बुलाकी अड्डा, ऐशबाग