लखनऊ (ब्यूरो)।संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (प्री) रविवार को 84 केंद्रों पर हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा में करीब 39,588 अभ्यर्थियों के शामिल होने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी की थी। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को भी देखा।
सात बजे पहुंचे परीक्षार्थी
रविवार को परीक्षार्थी सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड 19 के प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किया गया। केंद्रों पर बिना मास्क के प्रवेश वर्जित था। जो परीक्षार्थी केंद्रों पर बिना मास्क पहने पहुंचे, उन्हें केंद्र व्यवस्थापक ने मास्क मुहैया कराए।
20 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए
इंदिरा नगर, सेक्टर 11 के राजकीय बालिका इंटर कालेज में परीक्षार्थियों की संख्या 384 पंजीकृत थी, जिनमें 192 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान एसीपी सुनील शर्मा और इंस्पेक्टर गाजीपुर अनिल कुमार ने केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र पर जैमर का भी प्रयोग किया गया। ओवरऑल परीक्षा की बात की जाए तो करीब 20 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
पेपर थोड़ा डिफरेंट आया
परीक्षार्थियों का कहना था कि इस बार पेपर थोड़ा डिफरेंट आया। हर किसी को उम्मीद तो थी कि पेपर टफ आएगा लेकिन इस बार क्वेश्चंस का फॉरमेट बिल्कुल अलग रहा। जिन परीक्षार्थियों का पेपर बेहतर गया, उन्होंने कहाकि अब वे मेंस की तैयारी में लग जाएंगे।


बोले परीक्षार्थी
इस बार पेपर बिल्कुल अलग आया। खेलों से जुड़े सवाल पूछे जाने से खासा कंफ्यूजन रहा। हालांकि पूरी उम्मीद है कि अच्छा स्कोर करूंगा।
अर्पित कश्यप

मेरा पेपर तो बढिय़ा गया लेकिन हां, इतना जरूर है कि इस बार पेपर थोड़ा टफ रहा। फिलहाल अब प्री के बाद मेंस की तैयारी करनी है।
कादंबरी

पिछले कई सालों से स्पोट्र्स से जुड़े सवाल पूछे नहीं गए थे लेकिन इस बार स्पोट्र्स से जुड़े सवाल आए। जिन्हें सॉल्व करने में थोड़ा समय लग गया।
नितिन कुमार

पेपर में पूछे गए क्वेश्चंस का पैटर्न बदला जरूर हुआ था लेकिन इसका कोई खास असर नहीं रहा। फिलहाल मेरा पेपर तो ठीक गया।
वान्या सिन्हा