लखनऊ (ब्यूरो)। निगम प्रशासन की ओर से फैजाबाद रोड किनारे मेन नाले की सफाई तो शुरू करा दी गई है लेकिन उसकी रफ्तार सुस्त है। आशंका है कि मानसून से पहले पूरे नाले की सफाई नहीं हो सकेगी। इतना ही नहीं, इस मेन नाले से जुड़े मझोले नाले की सफाई की तरफ ध्यान नहीं दिया गया है। जिससे इस्माइलगंज सेकंड वार्ड के दो दर्जन से अधिक मोहल्लों में जलभराव का खतरा मंडरा रहा है।

पांच किमी लंबा है नाला

राजधानी के प्रमुख नालों की लिस्ट में फैजाबाद रोड नाले का नाम भी शामिल है। यह नाला सुषमा हॉस्पिटल से लेकर मटियारी चौराहे तक है। मुख्य मार्ग होने के कारण नाले की जल्द सफाई होना जरूरी है। तेज बारिश होने पर यह नाला ओवरफ्लो होता है और जलभराव का कारण बनता है।

कनेक्टिंग नाला भी महत्वपूर्ण

फैजाबाद रोड मुख्य नाले से वैसे तो कई मझोले नाले आकर मिलते हैैं लेकिन सबसे प्रमुख मझोला नाला हरिहर नगर चौराहे से कल्याणी विहार तक का है। इस कनेक्टिंग नाले में करीब दो दर्जन से अधिक मोहल्लों का पानी आता है। बारिश के दौरान ये नाला भी ओवरफ्लो हो जाता है, जिससे इस्माइलगंज वार्ड के कई मोहल्लों में जलभराव होता है। हैरानी की बात तो यह है कि अभी तक इस कनेक्टिंग नाले की सफाई की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया है।

हर साल होता है जलभराव

घनी आबादी वाले इस्माइलगंज सेकंड वार्ड में हर साल जलभराव की समस्या सामने आती है। पिछले साल बारिश के दौरान इस वार्ड के आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में भयानक जलभराव हुआ था। स्थिति इतनी खराब थी कि लोगों को अपने घरों में कैद होना पड़ा था। आनन-फानन में पंप सेट लगाकर पानी निकाला गया था। इसके बाद दावा किया गया था कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, लेकिन अभी तक नाला सफाई का कार्य ही शुरू नहीं हुआ है।

ये इलाके होंगे प्रभावित

हरिहर नगर चौराहे से कल्याणी विहार की तरफ जाने वाले नाले से अजय नगर, हरिहर नगर, विमल नगर, सनातन नगर, नारायण नगर, कल्याण विहार, कैलाश विहार, वासुदेव नगर आदि मोहल्ले कनेक्टेड हैं। बारिश के दौरान इन इलाकों का पानी सीधे कल्याणी विहार नाले में जाकर मिलता है।

क्या बोले लोग?

नाला सफाई का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो बारिश होने पर फिर से जलभराव की समस्या सामने आएगी। जिससे जनता को परेशानी होगी।

-श्यामजी मिश्रा

मेन नाले की सफाई की रफ्तार बेहद धीमी है। जबकि मेन नाले से जुडऩे वाले कनेक्टिंग नाले की सफाई अभी तक शुरू नहीं हुई है। जिससे साफ है कि इस बार भी जलभराव होने का खतरा है।

-रुद्र प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद

हर साल बारिश में वार्ड के कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आती है, इसके बावजूद इस समस्या को दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं।

-राजीव सिंह

मेरा यही मानना है कि जल्द से जल्द सभी नालों की सफाई का कार्य पूरा किया जाना चाहिए। जिससे बारिश के दौरान लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े।

-सुरेश