लखनऊ (ब्यूरो)। हम सब ने यह ठाना है, लखनऊ स्वच्छ बनाना है। यूपी भी इंदौर बनेगा। ये नारा उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम लखनऊ द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरूकता रैली का शुभारंभ करते हुए दिया। उन्होंने स्वच्छता को अपने जीवन एवं दिनचर्या का अंग बनाने, अपने घर तथा आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने संबंधी अपील की। उन्होंने कहाकि हर किसी के प्रयास से ही शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाया जा सकता है।

रैली हुई रवाना

प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरूकता रैली को रवाना किया। यह रैली 1090 चौराहा से प्रारंभ होकर राजभवन चौराहे से झंडीवाला पार्क नगर निगम मुख्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुई।

मानसिकता में बदलाव जरूरी

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि स्वच्छता एक ऐसा विषय है, जो सभी के लिए जरूरी है लेकिन अधिकांश लोगों को लगता है कि यह हमारा काम नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मानसिकता को बदलना है। यदि हमें अपने आसपास साफ सफाई चाहिए तो इसके लिए जरूरी है कि हम स्वयं भी प्रयास करें। उन्होंने अपील की है कि जब सफाई कर्मी सुबह-सुबह सफाई के लिए निकलते हैं तो यह हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि हम समय से अपने घरों से कूड़ा बाहर निकालकर सफाई कर्मियों के कार्यों में सहयोग करें। वित्त मंत्री एवं नगर विकास मंत्री ने शांति का संदेश देने एवं लोगों की खुशहाली के लिए सफेद कबूतर को हवा में उड़ाया। रैली में महापौर सुषमा खर्कवाल, सभी पार्षद, डीएम सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, विभिन्न स्वयंसेवी संगठन, विद्यालयों के बच्चे, नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।