लखनऊ (ब्यूरो)। जिले के सभी ग्रामीण व नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित हुआ। इसी क्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कानपुर के मंडल निदेशक डॉ। जीएस मिश्रा ने सरोजिनीनगर पीएचसी में आयोजित स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हर रविवार को आयोजित होने वाले आरोग्य स्वास्थ्य मेले के माध्यम से लोगों को उनके क्षेत्र के समीप ही स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं ताकि लोगों को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े। समय से अगर रोग का पता चल जाए तो इलाज आसान हो जाता है। कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाएं, दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें और बार-बार अपने हाथ साबुन और पानी से धोते रहें।

नाटक का हुआ मंचन

सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने बताया कि यदि लोगों को बुखार आए तो स्वयं कोई इलाज न करें। पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जांच और इलाज कराएं। स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच और इलाज फ्री उपलब्ध है। मेले के आयोजन के दौरान सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही, बहुत अधिक गर्मी और लू से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के विषय पर नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया।

कोविड जांच भी हुई

आरोग्य मेले के नोडल अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि आरोग्य मेले का कुल 4,677 लोगों ने लाभ उठाया। जिसमें 1,690 पुरुष, 2,299 महिलायें और 688 बच्चे शामिल रहे। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के 27 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इसके साथ ही, 193 लोगों ने कोविड एंटीजन टेस्ट कराया, सभी निगेटिव आए।