- हर्बल उत्पाद में निवेश करने का झांसा देकर करते थे जालसाजी

LUCKNOW :

मशायर ग्रुप नाम से कंपनी खोल कर निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पने वाले सीएमडी और निदेशक को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर दस मुकदमे दर्ज हैं। एक साल से फरार इन लोगों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था।

5 करोड़ से ज्यादा की ठगी

एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव के मुताबिक गोंडा निवासी मंगल प्रसाद ने आठ लाख रुपये मशायर ग्रुप में निवेश किए थे। नौ और लोगों ने भी मुनाफे के लालच में इनकी कंपनी में रुपये लगाए थे। कंपनी का सीएमडी देवरिया निवासी रतन चंद्र द्विवेदी है। उसके साथ गाजीपुर निवासी राकेश गुप्ता कंपनी में निदेशक के तौर पर काम करता था। आरोपियों ने जमीन की खरीद-फरोख्त के साथ ही हर्बल उत्पाद में किए गए निवेश पर मुनाफे का लालच देकर करीब 5 करोड़ की ठगी की है।

25-25 हजार का इनाम था

एसीपी के मुताबिक 12 अप्रैल को कंपनी के एमडी धर्मेद्र प्रजापति को जेल भेजा गया था। रतन चंद्र और राकेश गुप्ता फरार थे। इन पर 25-25 हजार का इनाम रखा गया था। सर्विलांस की मदद से शनिवार को रतन चंद्र और राकेश गुप्ता को पकड़ा गया। ठगी में शामिल जैनुद्दीन अंसारी अभी फरार है।