- जेसीपी लॉ एंड आर्डर ने लोगों का जताया आभार

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख : बारावफात पर पुलिस के आलाधिकारियों ने भारी पुलिसबल के साथ टीले वाली मस्जिद से चौक तक फ्लैग मार्च किया और खुली दुकानों को बंद कराया। वहीं लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखने की हिदायत दी।

पुलिस करती रही गश्त

ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस लॉ एंड आर्डर नवीन अरोड़ा की अगुवाई में फ्लैग मार्च खदरा स्थित टीले वाली मस्जिद से शुरू हुआ और इमामबाड़े के पास जाकर खत्म हुआ। रूट मार्च निकालने से पहले जेसीपी नवीन अरोड़ा ने टीले वाली मस्जिद के पास अधिकारियों समेत फोर्स को ब्रीफ किया।

भीड़ को रोका गया

इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए जगह जगह सड़क पर बैरीकेडिंग भी लगाई गई थी। इन बैरीकेडिंग को इस तरह से लगाया गया था। जिससे एक बार में एक ही वाहन निकल पाए। जहां चार झुंड में लोग दिखे उन्हें घरों की ओर रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च के रास्ते में लोगों से सद्भावना बनाए रखने की अपील भी की।

लखनऊ वासियों का धन्यवाद

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने कहा कि लखनऊ वासियों ने कोविड 19 के प्रोटोकाल के तहत बहुत सादगी से त्योहार को मनाया है। इसके लिए लखनऊ वासियों का धन्यवाद।

बाक्स

तैनात फोर्स एक नजर में

- 10 एएसपी

- 20 डीएसपी

- 10 कंपनी पीएसी और आरएएफ

- एक हजार अतिरिक्त जवान