लखनऊ (ब्यूरो)। सांसद राजनाथ सिंह की ओर से दी गई सौगातों का सीधा असर वार्डों में रहने वाले लोगों को मिलने जा रहा है। वार्डों में नालियों और रोड के निर्माण से लेकर कई स्थानों पर अंडरपास भी बनाए जाने हैैं साथ ही तालाबों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा। जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उन्हें शुरू करने के लिए संबंधित विभागों की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैैं, जिससे जनता को इनका जल्द से जल्द लाभ मिल सके।

लोकार्पण व शिलान्यास किया था

लखनऊ सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को चौक कन्वेंशन सेंटर में लखनऊ संसदीय क्षेत्र की 187.484 करोड़ लागत की विभिन्न 161 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था। इस दौरान उनका मुख्य फोकस मेडिकल सुविधाओं को और बेहतर बनाने, वार्डों में रोड कनेक्टिविटी और जलनिकासी की व्यवस्था को मजबूत बनाने पर रहा था।

एक वार्ड में दो तालाब संवरेंगे

खास बात यह है कि इस्माइलगंज सेकंड वार्ड में स्थित सेतुआ तालाब व कल्याणी विहार तालाब का सौंदर्यीकरण होना है और काफी हद तक इस दिशा में काम पूरा हो चुका है। वहीं जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया है, उनमें मुख्य रुप से वार्डों में रोड, नाली, इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाना है। इसको लेकर पीडब्ल्यूडी, नगर निगम इत्यादि विभागों की ओर से कार्य योजना भी तैयार कर ली गई है।

**************************************************

अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी

नगर निगम की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी। इसके लिए जोनवार सर्वे शुरु कराया जा रहा है। जिससे अतिक्रमण संबंधी तस्वीर सामने आ सके। इसके बाद अभियान चलाकर अतिक्रमण को हटाया जाएगा। नगर निगम की ओर से अपने सभी सात जोन में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पिछले एक माह से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल भी रहा है लेकिन अब इस अभियान को और गति देने संबंधी तैयारी शुरू की गई है। जिससे शहर के सभी इलाकों को अतिक्रमण से मुक्त किया जा सके।

गंदगी करने वालों पर भी एक्शन

अतिक्रमण के साथ-साथ रोड किनारे गंदगी फैलाने वालों पर भी जुर्माना संबंधी कार्रवाई की जाएगी। सोमवार से इस दिशा में सभी सातों जोन में अभियान शुरू किया जा रहा है। निगम प्रशासन की ओर से यह भी निर्णय लिया गया है कि वार्डवार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही घनी आबादी वाले इलाकों में सघन सफाई अभियान भी चलाया जाएगा। जिससे संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। जलनिकासी की समस्या को भी दूर करने के लिए कदम उठाने की तैयारी की गई है।