- तीन वर्ष से अयोध्या में वेब सीरीज बना रहे फिल्म निर्माता-निर्देशक ने योगी से की मुलाकात

- यूपी फिल्म सिटी पर दिए सुझाव, बिहार-पूर्वांचल के कलाकारों को मिलेगा लाभ

रुष्टयहृह्रङ्ख : उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी की घोषणा सीएम योगी आदित्यनाथ ने की तो बॉलीवुड की नजरें यहां आकर टिक गई हैं। सिर्फ सरकार ही नहीं, फिल्म जगत के दिग्गजों को भी उम्मीद है कि यह प्रोजेक्ट सुपरहिट रहेगा। योगी से मुलाकात करने आए जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा ने कहा कि फिल्म निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश में अनुकूल माहौल है। उन्होंने अहम सुझाव भी दिए।

सीएम योगी से की चर्चा

राजनीति, आरक्षण, गंगाजल, सत्याग्रह जैसी तमाम चर्चित और सुपरहिट फिल्में बनाने वाले निर्माता, निर्देशक व लेखक प्रकाश झा रविवार को लखनऊ आए। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म निर्माण से संबंधित गतिविधियों को प्रोत्साहन दे रही है। कई फिल्म निर्माताओं द्वारा प्रदेश में फिल्म निर्माण किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण के लिए आवश्यक अच्छी लोकेशन मौजूद हैं। साथ ही कानून व्यवस्था की भी कोई समस्या नहीं है। योगी ने बताया कि फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नोएडा में विश्वस्तरीय फिल्म सिटी की स्थापना प्रस्तावित है। इस पर प्रकाश झा ने योगी को बताया कि वह पिछले तीन वर्ष से एक वेब सीरीज अयोध्या में बना रहे हैं। उसमें एक हजार स्थानीय कलाकार और पचास वरिष्ठ कलाकार काम कर रहे हैं। इस सीरियल को लगभग 90 करोड़ लोगों ने देखा है। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश में अनुकूल माहौल है। फिल्म निर्माण के दौरान उन्हें स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग मिला है। फिल्म निर्माताओं को पूरी सुरक्षा के साथ-साथ सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही प्रकाश झा ने ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी को लेकर खुशी जाहिर की। कुछ अहम सुझाव देते हुए कहा कि यूपी फिल्म सिटी बनने से पूर्वांचल और बिहार के कलाकारों को काफी लाभ मिलेगा।