लखनऊ (ब्यूरो)। आरबीआई के निर्देशानुसार 30 सितंबर के बाद दो हजार का नोट चलन से बाहर हो जाएगा लेकिन रोडवेज बसों के कई कंडक्टर अभी से दो हजार के नोट लेने से मना कर रहे हैं। पूरे प्रदेश से अब तक ऐसी 186 शिकायतें आ चुकी हैं। इसे देखते हुए परिवहन विभाग ने आदेश जारी किया है कि 30 सितंबर तक कोई भी कंडक्टर दो हजार का नोट लेने से मना नहीं करेगा। अगर कोई कंडक्टर दो हजार का नोट लेने से इंकार करता है तो यात्री टोल फ्री नंबर 18001802877 पर इसकी शिकायत कर सकते हैं।

अब तक 186 शिकायतें आई

परिवहन निगम के पीआरओ अजीत सिंह ने बताया कि कंडक्टर्स को 30 सितंबर तक दो हजार के नोट लेने के लिए निर्देशित किया जा चुका है। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। प्रदेश भर के करीब 32 डिपो से 186 शिकायतें अब तक मिल चुकी हैं।

ऑनलाइन पेमेंट में भी दिक्कत

रोडवेज बसों में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा तो शुरू हो गई है लेकिन यूपीआई से पेमेंट ने होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसे लेकर भी परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक आईटी के पास शिकायतें पहुंची हैं। इसके बाद सभी बस कंडक्टर्स को ईटीएम मशीन से कार्ड के जरिए किराए के भुगतान के लिए सख्त आदेश जारी किया गया है। आदेश न मानने वाले कंडक्टर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

*******************************************

ट्रेनों में बेटिकट पकड़े गए 279 पैसेंजर्स

लखनऊ जंक्शन, गोमती नगर समेत ऐशबाग रेलवे स्टेशन में सोमवार को बिना टिकट सफर कर रहे पैसेंजर्स की चेंकिंग का अभियान चलाया गया। इस दौरान इन तीनों स्टेशनों पर अलग-अलग टे्रनों में सफर कर रहे 279 पैसेंजर्स पकड़े गए, ये सभी बिना टिकट सफर कर रहे थे। इन सभी पर कुल 1,85,480 रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही सभी को अगली बार से ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई। नार्थ ईस्टर्न रेलवे के डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) आदित्य कुमार व सीनियर डीसीएम अम्बर प्रताप सिंह के निर्देश पर एसीएम सुरेश कुमार संखवार की नेतृत्व में गोमतीनगर, ऐशबाग, लखनऊ जंक्शन स्टेशनों पर ट्रेन नंबर 15114, 15053, 20103, 22532, 15083, 15045, 15069 समेत कई ट्रेनों में चेकिंग की गई।