लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां प्रमुख चौराहों को जाम से मुक्त करने के लिए कवायद तेज कर दी गई है, वहीं दूसरी तरफ चौराहों से कनेक्ट होने वाले लिंक मार्ग पर भी ट्रैफिक स्मूथ बनाने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। इस प्लान में शामिल बिंदुओं को इंप्लीमेंट करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

नए प्वाइंट्स पर लगाई गईं लाइट्स

पहले जहां सिर्फ प्रमुख चौराहों पर ही ट्रैफिक लाइट्स नजर आती थीं, वहीं अब ऐसे चौराहों को भी इस व्यवस्था में शामिल कर लिया गया है, जहां ट्रैफिक लोड अधिक है और अभी तक इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया था। जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ता था।

ये हैैं नए प्वाइंट्स

अगर नए प्वाइंट्स की बात की जाए जहां हाल फिलहाल ट्रैफिक लाइट्स विद कैमरा सेटअप किया गया है, तो उनमें भूतनाथ तिराहा, शालीमार चौराहा, बादशाहनगर, महानगर के तीन से चार प्वाइंट्स, निशातगंज ओवरब्रिज के पास, कलेवा, पॉलीटेक्निक चौराहे के पास इत्यादि शामिल हैैं। खास बात यह है कि ट्रैफिक लाइट्स लग जाने के बाद लोगों को जाम की समस्या से जूझना भी नहीं पड़ रहा है।

पॉलीटेक्निक में लेफ्ट टर्न

अभी तक पॉलीटेक्निक चौराहे पर लेफ्ट टर्न की स्थाई व्यवस्था नहीं थी, जिसकी वजह से कई बार यहां जाम लग जाता था। इस समस्या को दूर करने के लिए पॉलीटेक्निक चौराहे पर अब स्थाई लेफ्ट टर्न की व्यवस्था हो रही है, जिससे जाम की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।

पब्लिक भी हो जागरूक

नए प्वाइंट्स पर ट्रैफिक लाइट्स विद कैमरा लगा दिया गया है। इसके बावजूद 30 फीसदी वाहन स्वामी इसका पालन नहीं कर रहे हैैं। ऐसे में हादसा होने का खतरा तो रहता ही है साथ में जाम की समस्या भी सामने आती है। जब तक पब्लिक जागरूक नहीं होगी, तब तक ट्रैफिक लाइट्स का शत प्रतिशत इफेक्ट देखने को नहीं मिलेगा।

सर्वे कराया जा रहा है

कई अन्य चौराहों पर लेफ्ट टर्न की सुविधा देने के लिए सर्वे भी कराया जा रहा है। पिछले दिनों सिकंदरबाग चौराहे पर लेफ्ट टर्न की सुविधा दी गई थी लेकिन यहां रोड का स्पेस कम होने की वजह से व्यवस्था का पूरा असर नहीं दिखा। अब नई सर्वे रिपोर्ट के आधार पर लेफ्ट टर्न की व्यवस्था की जाएगी।

प्रॉपर स्टैैंड से होगा संचालन

मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब के निर्देश पर सभी चौराहों के आसपास ऑटो-ई रिक्शा स्टैैंड भी व्यवस्थित किए जा रहे हैैं। हाल में ही यह व्यवस्था पॉलीटेक्निक चौराहे पर इंप्लीमेंट भी कर दी गई है। इसके साथ ही चारबाग, अलीगंज समेत अन्य प्वाइंट्स पर भी इस व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराए जाने की तैयारी की जा रही है। अगर इसके बाद भी कोई ऑटो या ई रिक्शा बेतरतीब ढंग से रोड साइड पार्क होता हुआ मिलता है तो कड़ा एक्शन लिया जाएगा। इसी तरह चौराहे के आसपास कोई भी दुकान नहीं लगने दी जाएगी।