लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां एलडीए की ओर से अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ पूर्व में सील बिल्डिंग में चोरी छिपे निर्माण का खेल चल रहा है। एलडीए अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लग रही है। इसी कड़ी में देवा रोड पर एलडीए की ओर से एक अवैध कॉम्प्लेक्स को फिर से सील किया गया।

कोई मॉनीटरिंग सिस्टम नहीं

एलडीए की ओर से नियम कानून ताक पर रख निर्मित की जाने वाली बिल्डिंग्स को सील तो कर दिया जाता है, लेकिन कुछ समय बाद फिर उन बिल्डिंग्स में निर्माण का खेल शुरू हो जाता है। एलडीए प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगती। कई बार तो निर्माण पूरा होने के बाद ही एलडीए की ओर से कार्रवाई की जाती है। साफ है कि अवैध निर्माणकर्ताओं के मन में एलडीए की कार्रवाई का कोई डर नहीं है।

लगातार सामने आ रहे मामले

अलाया अपार्टमेंट हादसे के बाद एलडीए की ओर से अवैध निर्माणों और ऐसे निर्माणों को चिन्हित किया जा रहा है, जिन्हें पूर्व में सील किया जा चुका है। अभी तक एक दर्जन से अधिक ऐसे निर्माण सामने आ चुके हैैं, जो पूर्व में सील किए गए थे, लेकिन अब फिर से उनमें निर्माण शुरू हो गया है। एलडीए की ओर से अभी जो सर्वे रिपोर्ट आई है, उससे साफ है कि प्राइम लोकेशन जैसे जानकीपुरम, गोमतीनगर, पारा इत्यादि क्षेत्रों में सील बिल्डिंग में चोरी छिपे ढंग से दोबारा निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद अब एलडीए एक-एक बिल्डिंग को फिर से सील कर रहा है। इसके साथ ही दो से तीन निर्माणों के ध्वस्तीकरण के भी आदेश जारी किए गए हैैं।

प्लॉटिंग पर भी नजर

एलडीए की ओर से अवैध तरीके से की जाने वाली प्लॉटिंग्स के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पिछले 10 दिनों के अंदर चार से पांच अवैध प्लॉटिंग्स के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। सोमवार से अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलने जा रहा है। वहीं, कॉमर्शियल साइट्स पर जाकर टीमें भू उपयोग की स्थिति को भी देख रही हैं। दरअसल, एलडीए को कुछ शिकायतें मिली हैैं, जिसमें साफ है कि नक्शा तो आवासीय पास कराया गया है, लेकिन आवासीय नक्शे के आधार पर जमीन का कॉमर्शियल यूज किया जा रहा है। ऐसे निर्माणों के खिलाफ भी सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी साथ ही निर्माणकर्ताओं पर एक्शन लिया जाएगा।

कॉम्प्लेक्स का निर्माण

एलडीए प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि मेसर्स ज्योति इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विवेक सिंह व अन्य द्वारा चिनहट में देवां रोड स्थित ग्राम-धावा में खसरा संख्या-381 पर लगभग 2500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यवसायिक उपयोग के लिए कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय में वाद संख्या-122/2019 योजित करते हुए परिसर को पूर्व में सील किया गया था। वर्तमान में प्रवर्तन टीम द्वारा किये गये स्थल निरीक्षण में पाया गया कि निर्माण स्थल पर सीलिंग से संबंधित सूचना व पट्टी हट गयी है। इस पर सहायक अभियंता एनएन चौबे के नेतृत्व में टीम ने उक्त स्थल को दोबारा सील कर दिया।

अवैध निर्माणों को चिन्हित कराया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे निर्माण भी देखे जा रहे हैैं, जो पूर्व में सील किए गए थे। उनकी स्टेटस रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए