लखनऊ (ब्यूरो)। जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर सरकार की ओर से यह प्रोजेक्ट बनाया गया है। इसे मिनी बाईपास (संपर्क मार्ग) कहा जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है और जनता को जल्द इसका लाभ भी मिलने लगेगा।

यहां बन रहा है मिनी बाईपास

मोतीलाल नेहरू नगर-चंद्र भानु गुप्त नगर वार्ड के अंतर्गत आने वाले ब्लंट स्क्वॉयर (दुर्गापुरी) में मिनी बाईपास का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी लागत करीब एक करोड़ है। इस राशि की व्यवस्था 14वें वित्त से की गई है। जिससे साफ है कि इसके निर्माण में वित्तीय संकट की आशंका नहीं है।

यह होगा फायदा

अभी लोगों को मवैया, चारबाग मार्ग से बुलाकी अड्डा, राजाजीपुरम, सीतापुर मार्ग, ऐशबाग स्टेशन, हैदरगंज, भुल भुलैया-चौक पहुंचने में काफी समय लग जाता है। इसकी वजह यह है कि इस रूट पर लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस मिनी बाईपास के बन जाने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।

सबसे बड़ा फायदा यहां पर

मिनी बाईपास के बनने के बाद सबसे बड़ा फायदा चारबाग स्टेशन रूट को होगा। निगम इंजीनियरों की माने तो इसके बनने के बाद चारबाग स्टेशन रोड पर व्हीकल लोड कम हो जाएगा।

लंबे समय से कवायद

निगम प्रशासन की ओर से इस प्रोजेक्ट को लेकर लंबे समय से कवायद की जा रही थी। कोविड के चलते यह प्रोजेक्ट रफ्तार नहीं पकड़ सका था लेकिन अब इस प्रोजेक्ट को फिर से शुरू कर दिया गया है। हाल में ही मेयर ने उक्त निर्माणाधीन साइट का निरीक्षण कर इसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए थ।

चारबाग से अन्य इलाकों की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए ही यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसका काम भी शुरू करा दिया गया है और पूरी उम्मीद है कि तीन माह से भी कम समय में इसका काम पूरा हो जाएगा।

संयुक्ता भाटिया, मेयर