- ठाकुरगंज खंड, राजभवन इलाके में लोगों ने किया बवाल

- कनेक्शन काटने के लिए टीम को बुलानी पड़ी पुलिस टीम

LUCKNOW: बिजली चोरी रोकने और बकाया बिल जमा करवाने के लिए बिजली विभाग को नाको चने चबाने पड़ रहे हैं। लेसा की टीम शनिवार ठाकुरगंज में अभियान चलाने पहुंची तो उसे उल्टे पैर भागना पड़ा। उपभोक्ता पर दो लाख से अधिक का बिल बकाया था। उपभोक्ता का कनेक्शन काटने के लिए टीम को पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद कनेक्शन काटा गया और फिर मीटर जब्त किया गया। उधर, जापलिंग रोड इलाके में गुलबर्ग अपार्टमेंट में एक जिम संचालक ने कनेक्शन काटने गई टीम को धमकाया। उसका कनेक्शन काट दिया गया और चेक देने पर दोबारा जोड़ा गया।

जमा करवाए 4.21 लाख रुपये

लेसा चीफ आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया शनिवार को मल्लाही टोला में एक उपभोक्त कंवर रजा बिजली चोरी करते पकड़ा गया। उसने 10 हजार रुपये शमन शुल्क जमा किया। बालागंज में 10 कनेक्शन काट दिए गए। राजभवन खंड में लेसा टीम ने 13 लाख 31 हजार रुपये के बकाये पर 42 कनेक्शनों का काट दिया। 14 कनेक्शनों से चार लाख 21 हजार रुपये की राजस्व की प्राप्ति हुई। 14 उपभोक्ताओं से आरसीडीसी जमा कराई गई।

शनिवार को अभियान का हाल

1027 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे

255 उपभोक्ताओं ने 62 लाख भुगतान किया

72 टीमों ने एक साथ अभियान चलाया

4.9 करोड़ रुपये उपभोक्ताओं पर बकाया थे

64 खराब मीटर कैंप में बदले गए

54 बिलों का कैंप में संशोधन हुआ