- डॉ। शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह अक्टूबर में

- कार्यपरिषद की बैठक में लिये गये कई महत्वपूर्ण फैसले

LUCKNOW: डॉ। शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास यूनिवर्सिटी का दूसरा दीक्षांत समारोह इस बार अक्टूबर में ऑर्गनाइज किया जाएगा। इस बार यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह की खास बात यह होगी कि इसमें चीफ गेस्ट के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने दीक्षांत समारोह के लिए सैद्घांतिक सहमति दे दी है। मंगलवार को विश्वविद्यालय के वीसी डॉ। निशीथ राय की अध्यक्षता में हुई 15वीं कार्यपरिषद की बैठक के बाद दीक्षांत समारोह के आयोजन के साथ-साथ कई और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

कुल 48 मेडल दिए जाएंगे

अक्टूबर में होने वाले दूसरे दीक्षांत समारोह में मेधावियों को 16 गोल्ड मेडल, 16 सिल्वर मेडल और 16 ब्रांज मेडल दिए जाएंगे। कुल मिलाकर लगभग 279 को डिग्री दी जाएंगी। वहीं कार्यपरिषद की बैठक में दीक्षांत समारोह में पहनने वाले गाउन पर भी हरी झंडी दे दी गई है। अब पूर्व में प्रचलित गाउन की जगह अब खादी निर्मित गाउन का प्रयोग किया जाएगा। बैठक में बधिर स्टूडेंट्स के लिए सांकेतिक भाषा के माध्यम से दो वर्षीय सेमेस्टर प्रणाली पर आधारित प्री-डिग्री सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाने का भी निर्णय लिया गया है। यह कोर्स इंटरमीडिएट के समकक्ष होगा और इसे पास करने के बाद बधिर स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई आसानी से कर सकेंगे।