लखनऊ (ब्यूरो)। मार्केट एरिया हो, सार्वजनिक स्थान हों, परिवहन से जुड़े साधन हों या फिर सरकारी या प्राइवेट ऑफिसेस। कहीं भी लोग न तो फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आ रहे हैैं न ही प्रॉपर मास्क कैरी कर रहे हैैं। कुल मिलाकर कोरोना की तीसरी वेव को फैलने के लिए प्लेटफॉर्म दे रहे हैैं। अभी तो लोग हंसकर नए वैरिएंट के बारे में चर्चा कर रहे हैैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि पलक झपकते ही यह वैरिएंट उनकी हंसी छीनकर आंखों में आंसू ला सकता है।

हमारा उद्देश्य सिर्फ अलर्ट करना
हमारा उद्देश्य सिर्फ जनता को नए वैरिएंट से सुरक्षित रखना है और उसको लेकर अलर्ट करना है। जिससे उनके जीवन में कोई खतरा न आए और हर कोई सेफ रहे। हमारी अपील है कि सभी लोग एक बार फिर से फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क पहने और सेनेटाइजर का यूज करे।

जिला प्रशासन-हेल्थ डिपार्टमेंट एक्टिव
कोविड-19 के नये वैरिएंट ओमीक्रान को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला स्वस्थ्य विभाग द्वारा अलर्टनेस बढ़ा दी गई है। कोरोना की सेकेंड वेव के दौरान बने हालात दोबारा न बने, इसके लिए बड़े स्तर पर प्लानिंग की जा रही है। इसी के मद्देनजर शनिवार को चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट अमौसी में हेल्थ डिपार्टमेंट, एयरपोर्ट प्रबंधन, प्रवासी विभाग, एपीएचओ की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग, टेस्टिंग और आइसोलेशन को लेकर प्लानिंग की गई।

हेल्थ डिपार्टमेंट की तैयारी

1-आरटीपीसीआर जांच होगी
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ मिलिंद वर्धन के मुताबिक कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए साउथ अफ्रीका, बोत्सवाना, हांगकांग, इजरायल, यूके और बेल्जियम आदि देशों की यात्रा करके आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके तहत इन देशों से आने वाले यात्रियों की एपीएचओ द्वारा गहन स्क्रीनिंग कराते हुए एयरपोर्ट पर उपस्थित हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम से आरटीपीसीआर टेस्ट कराये जाने पर निर्णय लिया गया। आरटीपीसीआर में पॉजिटिव आने वाले मरीजों को नियमानुसार चिकित्सालय में भर्ती कराने एवं होम आइसोलेशन में रखने तथा निगेटिव आने वाले मरीजों को 10 दिनों तक घर में रहने की सख्ती से हिदायत दी गई है। इसके अलावा आईसीसीसी से फोन के माध्यम से प्रतिदिन उनके स्वास्थ्य की जानकारी लिये जाने के लिए भी निर्देशित किया गया।

2-होटल और व्यापारियों से करेंगे बात
डॉ। मिलिंद के मुताबिक कोरोना के खतरे को देखते हुए व्यापारियों से भी बातचीत की जायेगी। ताकि वो सभी कोरोना बिहेवियर का पूरा ध्यान रखें। इसके अलावा जल्द ही होटल एसोसिएशन के साथ भी बैठक की जायेगी। ताकि विदेश यात्रा से आने वाले सैलानियों की जानकारी मिल सके। राजधानी में एकबार फिर रेंडम और फोकस सैंपलिंग का काम किया जायेगा। ताकि संक्रमण को फैलने से पहले ही रोका जा सके।

3-इमीग्रेशन डिपार्टमेंट से लेंगे मदद

राजधानी में कंट्री ऑफ कंसर्न से कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है। लेकिन, कनेक्टिंग फ्लाइट से यात्रियों का आनाजाना रहता है। ऐसे में इमीग्रेशन विभाग से मदद ली जायेगी कि बीते एक माह से कौन-कौन से यात्री ओमीक्रान प्रभावित देशों की यात्रा करते हुए राजधानी आये है। ताकि उनको ट्रेस किया जा सके।



इसलिए है नया वैरिएंट खतरनाक
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक ओमीक्रोन काफी तेजी से और बड़ी संख्या में म्यूटेट होने वाला वेरिएंट है। इसलिए इसे चिंता वाला वेरिएंट की श्रेणी में रखा गया है। जिसके बाद संगठन द्वारा दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के देशों से निगरानी बढ़ाने, सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक उपायों के मजबूत करना होगा। इसके साथ ही कोविड वैक्सीनेशन में भी तेजी लानी होगी।


कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर निगरानी और तेज की जा रही है। कंसर्न देशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर रहेगी। साथ ही ट्रेसिंग और सैंपलिंग का काम बढ़ाया जायेगा।
डॉ मिलिंद वर्धन, जिला सर्विलांस अधिकारी

जिला प्रशासन की तैयारियां
1-शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पर फोकस
डीएम की ओर से वैक्सीनेशन के लिए जरूरी एडवांस रजिस्ट्रेशन सिस्टम को समाप्त कर दिया गया है। अब कोई भी व्यक्ति सीधे वैक्सीनेशन केंद्र में जाकर अपना वैक्सीनेशन करा सकता है।
2-पांच दिनों का सघन अभियान
डीएम ने निर्देश दिए कि जिन लोगों के सेकंड डोज़ ड्यू हो गए हैं और उन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है, उनके लिए 28 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 तक 5 दिनों का सघन अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही स्वैच्छिक संस्थाओं के माध्यम से वैक्सीनेशन जागरुकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।
3-बुलावा पर्ची-इस पर्ची के माध्यम से लोगों को एक स्थान पर बुलाकर उनका वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी मोहल्ला समितियों को दी गई है। वे पता करेंगी कि किस एरिया में ऐसे लोग हैैं, जिन्हें एक भी वैक्सीनेशन डोज नहीं लगी है। इसके बाद उनका तत्काल वैक्सीनेशन कराया जाएगा।



मेरी अपील है कि सभी लोग कोविड गाइडलाइंस का पालन करें, जिससे वे खुद को, अपने परिवार को और समाज को सेफ रख सकें। जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है या सेकंड डोज नहीं ली है, वे तुरंत वैक्सीनेशन कराएं।
अभिषेक प्रकाश, डीएम