3.41 करोड़ की अब तक हुई जांच

6.10 लाख लोग हो चुके हैं संक्रमित

5.96 लाख लोग कोरोना से ठीक हुए

8773 की जा चुकी है जान

नोट- गुरुवार शाम तक प्रदेश के आकड़े।

- 1 मार्च को मिले थे प्रदेश में सिर्फ 87 संक्रमित

- 25 मार्च को प्रदेश में हुई 836 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

LUCKNOW : प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। गुरुवार को प्रदेश में 836 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 2021 में इससे पहले 1 जनवरी को 871 संक्रमित प्रदेश में मिले थे। वहीं 1 मार्च को यह संख्या काफी कम होकर सिर्फ 87 पर आ गई थी। इस तरह देखा जाए तो बीते 24 दिनों में ही यूपी में संक्रमण की दर में 10 गुना का इजाफा हो गया है।

राजधानी में खराब हो रहे हालात

प्रदेश में कोरोना का सर्वाधिक कहर राजधानी में ही देखने को मिल रहा है। दिन प्रति दिन यहां संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को यहां कुल 237 कोरोना के मरीज मिले हैं। अब राजधानी में कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 1357 हो गई है। प्रदेश में गुरुवार को चार लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हुई है।

रिकवरी रेट में भी आई कमी

पूरे प्रदेश में गुरुवार शाम तक कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5,049 हो गई है। लगातार बढ़ते मरीजों के कारण रिकवरी रेट में भी कमी आ रही है। मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश में रिकवरी रेट 98 फीसद था जो अब कम होकर 97.7 प्रतिशत हो गया है।

इन जिलों में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण

प्रदेश के 16 जिलों में संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। राजधानी के अलावा कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, नोएडा, वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, सहारनपुर, झांसी, रायबरेली, बलरामपुर और महाराजगंज में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए सैंपलिंग का काम भी तेज कर दिया गया है। गुरुवार को प्रदेश में कुल 1.43 लाख लोगों की कोविड जांच की गई है।

बाक्स

इन पांच जिलों में सर्वाधिक प्रकोप

जिला एक्टिव पेशेंट डिस्चार्ज कुल मौतें 25 को मिले संक्रमित 25 को डिस्चार्ज 25 को मौत

लखनऊ 1357 80970 1197 237 31 01

वाराणसी 299 23187 456 68 08 00

प्रयागराज 228 28991 410 42 10 01

मेरठ 208 21988 442 26 09 00

कानपुर 193 32263 842 33 15 01

बाक्स

25 दिनों में बढ़े 143 फीसद रोगी

प्रदेश में 1 मार्च को एक्टिव संक्रमितों की कुल संख्या 2078 थी जो अब 5049 हो गई है। बीते 25 दिनों में ही 2971 संक्रमित प्रदेश में बढ़े हैं। यानी मरीजों की संख्या में 143 फीसद का इजाफा हुआ है।

बाक्स

इस तरह बढ़ा पॉजिटिविटी रेट

माह पॉजिटिविटी रेट

फरवरी 0.17 प्रतिशत

मार्च 0.58 प्रतिशत