लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू में इलाज के लिए जल्द अधिक खर्च करना होगा, क्योंकि ओपीडी से लेकर भर्ती होने तक की फीस बढ़ाने की तैयारी चल रही है। इतना ही नहीं, रजिस्ट्रेशन फीस को भी डबल किया जायेगा। इलाज के दूसरों मदों में करीब 10 फीसदी तक अधिक खर्च करना होगा। केजीएमयू हॉस्पिटल बोर्ड कमेटी द्वारा मरीजों पर यह बोझ डालने की तैयारी है, जिसके लिए बोर्ड की मंजूरी भी मिल गई है। जल्द ही कार्य परिषद से अंतिम मुहर लगने के बाद फीस बढ़ा दी जायेगी।

रजिस्ट्रेशन फीस डबल होगी
केजीएमयू में 4,500 बेड हैं और यहां की ओपीडी में रोजाना चार से पांच हजार मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। सरकार से बजट के अलावा यहां मरीजों से फीस भी ली जाती है। इसके बावजूद मरीजों पर महंगे इलाज का बोझ डालने की तैयारी अधिकारियों ने शुरू कर दी है। हॉस्पिटल बोर्ड की बैठक में अधिकारियों ने ओपीडी में दिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को डबल करने की सहमति दी है। अभी तक ओपीडी का शुल्क 50 रुपये है, जो कि छह माह के लिए मान्य होता है। छह माह बाद 50 रुपये देकर रिनुअल कराना पड़ता है, पर नये मसौदे के तहत अब रजिस्ट्रेशन फीस को 100 रुपये किया जाएगा। यह भी छह माह के लिए मान्य होगा। इसके अलावा भर्ती समेत अन्य मदों की फीस को भी 10 पर्सेंट बढ़ाने की सहमति दे दी गई है। अब कार्यपरिषद में मसौदों को रखा जायेगा। वहां से सहमति मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जायेगा।