लखनऊ (ब्यूरो)। सोमवार को आयोजित हुई सदन की बैठक में एक बार फिर पार्षद जनसमस्याओं को लेकर आक्रामक रवैया अपनाए रहे। सदन में किशोर अभिषेक की मौत का मामला भी उठा और पीड़ित परिवार को दस लाख का मुआवजा दिए जाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही सदन की ओर से मृतक को श्रद्धांजलि भी दी गई। बैठक में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को भी क्लीयरेंस मिली साथ ही रोड कटिंग समेत कई अन्य विकास कार्यों को लेकर अहम निर्णय लिए गए।
सुबह 11 बजे से शुरू हुई बैठक
सोमवार को लालबाग स्थित निगम मुख्यालय में महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से सदन की बैठक शुरू हुई। यह बैठक शुक्रवार को भी हुई थी, बाद में इसे सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। बैठक में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह मौजूद रहे। बैठक में सभी पार्षदों को अपने अपने वार्ड की समस्याएं रखने का मौका दिया गया।
ये समस्याएं प्रमुख रूप से उठीं
पार्षदों की ओर से सीवर, पेयजल, साफ सफाई, अतिक्रमण, रोड कटिंग एवं मेटीनेंस आदि से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र में जाकर सर्वे कर जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
रोड कटिंग की समस्या पर चर्चा
मुख्य रूप से सभी पार्षदों द्वारा उनके क्षेत्र में आ रही रोड कटिंग की समस्याओं पर चर्चा की गई। पार्षदों ने कहाकि रोड कटिंग के बाद कोई मेंटीनेंस वर्क नहीं हो रहा है। इसको लेकर सभी ने निंदा व्यक्त की और सदन से इस संबंध में निंदा प्रस्ताव लाये जाने की मांग की।
हाईमास्ट लाइट्स का होगा सर्वे
पार्क में हाईमास्ट लाइट पोल में उतरे करंट की चपेट में आने से हुई किशोर अभिषेक की मौत मामला भी सदन में उठा। पार्षद रणजीत सिंह, अनुराग मिश्र ने लापरवाही को लेकर आवाज उठाई। इसके साथ ही जिम्मेदार मार्ग प्रकाश विभाग व ईईएसएल के अधिकारियों को सदन के समक्ष पेश होने की मांग की गई। पार्षदों के अनुरोध पर पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने के निर्देश दिए गए। सदन द्वारा शहर में मौजूद पार्कों में स्थित सभी हाईमास्ट लाइटों का सर्वे कराने एवं विद्युत अभियंता द्वारा सभी पोल करेंट प्रूफ हैं, इस संबंध में एक प्रमाण पत्र दिए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में उद्यान अधिकारी के साथ प्रत्येक जोन के जोनल अधिकारी, जेडएसओ सभी पार्कों का निरीक्षण कर वहां व्याप्त समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ करेंगे।
एनर्जी प्लांट लगेगा
नगर आयुक्त ने ठोस अपशिष्ट से ऊर्जा बनाने, बेहतर ट्रासपोर्टेशन, कचरे का निस्तारण इत्यादि से जुड़े बिंदुओं से सदन को अवगत कराया। कई बिंदुओं पर पार्षदों से चर्चा के बाद इस प्रस्ताव को पास कर दिया गया। इसके अतिरिक्त सदन द्वारा वित्तीय प्रस्तावों को आगामी कार्यकारिणी-सदन में रखने पर सहमति बनने के साथ साथ सभी प्रस्ताव पास किए गए। इसके साथ ही स्टेशन रोड का नाम डॉ। जगदीश गांधी मार्ग के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव को पास किया गया।