लखनऊ (ब्यूरो)।वार्ड विकास प्राथमिकता निधि के अंतर्गत पार्षदों से प्रस्ताव मांगे गए हैैं। जिसके बाद अब पार्षद अपने-अपने वार्ड में बदहाल रोड चिन्हित कर उसका मेंटीनेंस कराए जाने संबंधी प्रस्ताव निगम में जमा करेंगे।

उठा था विवाद
हाल में वार्ड विकास प्राथमिकता निधि को लेकर विवाद सामने आया था। पहले जारी पत्र में यह कहा गया था कि वार्ड विकास निधि में 20 लाख की कटौती पैच वर्क के लिए की जाएगी। जिसका पार्षदों ने विरोध किया था। इसके बाद मेयर संयुक्ता भाटिया ने बैठक कर निर्णय लिया था कि पार्षदों की सहमति के बाद ही निधि में कटौती होगी।

अब पार्षद समर्थन में आए
इस फैसले के बाद अब ज्यादातर पार्षद फैसले के समर्थन में हैैं। पार्षदों का कहना है कि उनके वार्ड में ही सड़क को ठीक किया जाना है, ऐसे में कटौती से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। पार्षदों की ओर से जल्द ही प्रस्ताव बनाकर निगम प्रशासन को सौंपने की तैयारी की जा रही है। जिससे जल्द से जल्द बदहाल सड़कों की पैचिंग का काम शुरू किया जा सके।