लखनऊ (ब्यूरो)। Lucknow University News: च्वाइस फिलिंग के लिए स्टूडेंट्स को 200 रुपए व एडवांस फीस के रूप में 500 रुपए कुल 700 रुपए जमा करने होंगे। यूनिवर्सिटी का कहना है कि यदि स्टूडेंट्स को उसके दिए गए विकल्पों च्वाइस में से कोई भी कालेज आवंटित नहीं होता है, तो एडवांस फीस वापस कर दी जाएगी। वहीं अगर स्टूडेंट्स को उसके दिए गए विकल्पों में से कालेज आवंटित होता है तो यह एडवांस फीस शेष फीस में समायोजित की जाएगी।

नारी शिक्षा निकेतन में 30 तक आवेदन

नारी शिक्षा निकेतन पीजी कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए हिंदी के ऑनलाइन और ऑफलाइन एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। कॉलेज ने खाली सीटें भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सिंतबर तक बढ़ा दी है। प्रिंसिपल डॉ। सुनीता कुमार ने बताया कि एडमिशन की डेट आगे बढ़ाने के साथ ही विभिन्न कोर्सेज के काउंसलिंग शेड्यूल भी जारी किए गए हंै। एमए फस्र्ट इयर की काउंसिलिंग 27 सितंबर को होगी। वहीं बीए, बीए, बीएससी और बीकॉम की काउंसलिंग 30 सितंबर से प्रत्येक कार्य दिवस पर होगी।