- गोमतीनगर पुलिस ने आरोपित दंपति को दबोचा

- 2019 से चल रहे थे फरार, दोनों पर था 25-25 हजार का इनाम

LUCKNOW :

मेडिकल फर्म में साझेदारी का झांसा देकर चार महिलाओं से सवा करोड़ की ठगी करने वाले राजेश श्रीवास्तव और उनकी पत्नी शिल्पा को गोमतीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित था और वे वर्ष 2019 से फरार चल रहे थे। वहीं, मामले में आरोपित राजेश के भाई अभिनेष और उसकी पत्नी नीतू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

बना रखी थी फर्म

एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि राजेश और उसकी पत्नी के साथ उसका भाई अभिनेष भी पत्नी समेत गिरोह में शामिल था। ये आरोपित मूलरूप से सिद्धार्थनगर भवानीगंज के रहने वाले हैं। इन्होंने विकासनगर स्थित अपने घर में स्कॉलर मेडिकल हेल्थ सिस्टम के नाम से फर्म खोल रखी थी। चारों ने विकासनगर निवासी प्रीती को फर्म में साझेदार बनाने का झांसा देकर 44 लाख रुपये व संगीता सिंह को मेडिकल उपकरण सप्लाई और साझेदार बनाने का झांसा देकर 45 लाख ठगे थे। राजेश और शिल्पा के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हुई थी। वहीं, दो अन्य महिलाओं के साथ भी ठगी की थी। जब पीडि़तों ने अपने रुपयों की मांग की तो उन्होंने नहीं दिए। दोनों ने करीब सवा करोड़ रुपये की ठगी की है।