लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। बीते 10 दिनों के दौरान यहां संक्रमितों के मिलने की संख्या में भारी उछाल देखने को मिला है। 10 दिन पहले यहां रोज 15 से 20 कोरोना के मरीज सामने आ रहे थे, वहीं अब रोज 75 से अधिक मरीज रोज सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को यहां कुल 82 लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं। वहीं बीते एक सप्ताह से राजधानी में रोज 60 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं।

एक्टिव मरीज बढ़ गए

इस समय राजधानी में करीब 450 कोरोना के एक्टिव केस हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि अस्पतालों में सिर्फ 15 मरीज ही भर्ती हैं। इसमें से 9 मरीज केजीएमयू में हैं। बेस अस्पताल में पांच और एक प्राइवेट अस्पताल में एक मरीज भर्ती है।

कहां मिले कितने मरीज

एरिया मरीज

अलीगंज 19

इंदिरा नगर 11

सिल्वर जुबली 11

आलमबाग 9

रेडक्रास 8

टुडिय़ागंज 5

सरोजनीनगर 4

एनके रोड 4

नोट- अन्य एरिया में भी कोरोना के मरीज मिले हैं।

हर तरफ बढ़ रहे मामले

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंद वर्धन के मुताबिक, इस समय लखनऊ में भी केस बढ़ रहे हैं। दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा समेत छोटे शहरों में भी मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि, अभी स्थिति कंट्रोल में है। यह फोर्थ वेव है कि नहीं यह कहना जल्दबाजी होगी। अभी स्थिति को देखा जा रहा है। हालांकि, पहले के मुकाबले सैंपलिंग की संख्या बढ़ाई गई है। कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत अधिक से अधिक जांचें की जा रही हैं।

बिना लक्षण के ज्यादा मरीज

डॉ। मिलिंद के मुताबिक, इसबार अधिकतर संक्रमित लोगों में कोई लक्षण नहीं है, जबकि बेहद कम लोगों में हल्के लक्षण देखने को मिल रहे हैं, जो 2-3 दिनों में ठीक भी हो जा रहे हैं। कोरोना ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।

जून माह में मिले संक्रमित

तारीख संक्रमित मिले

17 82

16 75

15 72

14 52

13 57

12 69

नोट - सीएमओ आफिस से मिले आंकड़ों के अनुसार।