- उपभोक्ता परिषद की ओर से नियामक आयोग में रखा गया है प्रस्ताव

LUCKNOW

इस महीने के आखिरी तक कोविड राहत टैरिफ पर फैसला आ सकता है। अगर टैरिफ पास हुआ तो निश्चित रूप से बिजली उपभोक्ताओं को खासी राहत मिलेगी। टैरिफ में साफ है कि हर उपभोक्ता को प्रति यूनिट एक रूपये तक की बचत होगी।

यह है कोविड राहत टैरिफ

उपभोक्ता परिषद की ओर से पहली बार प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिये घरेलू, ग्रामीण व किसानों के लिये कोविड राहत टैरिफ प्रस्ताव रखा गया है। परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा की ओर से प्रस्ताव देने की मुख्य वजह यही है कि कोविड काल में उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिल सके। इस प्रस्ताव को लागू करने से जहां प्रति व्यक्ति ऊर्जा की खपत बढे़ंगी, वही बिजली चोरी पर भी अंकुश लगेगा।

इस तरह से समझें

यूनिट वर्तमान रेट राहत टैरिफ

0.150 5.50 रु। 4.50 रु।

151.300 6.00 रु। 5.00 रु।

301.500 6.50 रु। 5.50 रु।

500 के ऊपर 7.00 रु 6.50 रु।

नई बिजली दरें भी आएंगी

उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा का कहना है कि अभी पावर कारपोरेशन की ओर से जवाब फाइल नहीं किया गया है। जिससे बिजली दरों को लेकर अंतिम निर्णय सामने नहीं आया है। कारपोरेशन की ओर से जवाब फाइल करने के बाद पूरी संभावना है कि इस महीने के आखिरी तक कोविड राहत टैरिफ पर भी फैसला सामने आएगा।