लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के अभियान मैन वर्सेज डॉग का बड़ा असर हुआ है। नगर निगम के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर की ओर से हर महीने करीब डेढ़ हजार स्ट्रीट डॉग्स का वैक्सीनेशन और स्टरलाइजेशन किए जाने का लक्ष्य रखा गया है और स्ट्रीट डॉग्स की धरपकड़ भी शुरू हो गई है।

मुसीबत बने स्ट्रीट डॉग्स

राजधानी में एक लाख से अधिक स्ट्रीट डॉग्स हैैं। इनमें से सिर्फ 70 हजार का ही वैक्सीनेशन हुआ है। जिन डॉग्स का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, निश्चित रूप से वे आम जनता के लिए बड़ा खतरा हैैं। इसे ध्यान में रखते हुए डीजे आईनेक्स्ट की ओर से मैन वर्सेज डॉग नाम से अभियान चलाया गया। जिसके माध्यम से वैक्सीनेशन की स्थिति, बदलते मौसम में डॉग्स बिहेवियर पर पड़ने वाले असर, अस्पतालों में एंटी रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता आदि बिंदुओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। जिसके बाद निगम के पशु कल्याण विभाग के अधिकारियों ने इस अभियान का संज्ञान लिया।

80 फीसद डॉग्स का वैक्सीनेशन

एनिमल वेलफेयर ऑफिसर की माने तो हर महीने डेढ़ हजार स्ट्रीट डॉग्स का वैक्सीनेशन और स्टरलाइजेशन किये जाने का लक्ष्य रखा गया है और काम भी शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में करीब 80 फीसदी स्ट्रीट डॉग्स के वैक्सीनेशन और स्टरलाइजेशन का लक्ष्य रखा गया है। उनका मानना है कि स्ट्रीट डॉग की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, ऐसे में वैक्सीनेशन और स्टरलाइजेशन संबंधी कदम में भी रफ्तार लाई जाएगी।

लाइसेंस को लेकर जागरूक

एनिमल वेलफेयर ऑफिसर का कहना है कि राजधानी में करीब 7800 विदेशी ब्रीड के डॉग पले हुए हैैं और इनमें से सिर्फ 600 डॉग्स के लाइसेंस को ही रिन्यू कराया गया है। सभी डॉग ओनर से लगातार अपील की जा रही है कि अपने पेट डॉग का लाइसेंस रिन्यू कराएं। ऐसा न कराने वाले पर जुर्माना लगाया जाएगा। एनिमल वेलफेयर ऑफिसर की ओर से यह भी कहा गया है कि हर सप्ताह एरियावाइज स्ट्रीट डॉग्स को लेकर अभियान चलाया जाएगा।

जल्द से जल्द शत प्रतिशत स्ट्रीट डॉग्स का वैक्सीनेशन और स्टरलाइजेशन करा लिया जाए। हम डॉग ओनर्स को भी जागरुक करेंगे कि वो अपने पेट डॉग का लाइसेंस जरूर बनवाएं।

-डॉ। अभिनव वर्मा, एनिमल वेलफेयर ऑफिसर, नगर निगम