- पत्नी के साथ मिलकर भूतनाथ मार्केट में खोली थी ट्रेडिंग कंपनी

- चार वर्ष पहले पत्नी हुई थी गिरफ्तार, ठग चल रहा था फरार

LUCKNOW: ट्रेडिंग कंपनी खोलकर लोगों को 40 फीसद मुनाफे का झांसा देकर नौ करोड़ की ठगी करने वाले को गाजीपुर पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित चिनहट के ओमेगा सिटी निवासी रुखसार अहमद है। आरोपित की पत्नी को पुलिस ने चार वर्ष पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि रुखसार फरार चल रहा था। उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

नौ करोड़ का किया था निवेश

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि आरोपित रुखसार ने पांच से छह वर्ष पहले भूतनाथ मार्केट में ट्रेडिंग कंपनी पत्नी फिरदौस के साथ मिलकर खोली थी। दोनों आरोपित लोगों को 40 फीसद मुनाफे का झांसा देकर उनकी कमाई निवेश कराते थे। इस पर लोगों ने नौ करोड़ रुपये निवेश किए थे। इसके बाद कुछ दिन तक दोनों लोगों को मुनाफे की रकम देते रहे, लेकिन बाद में बंद कर दिया और फरार हो गए। निवेशक जब उन्हें फोन करते तो वे रिसीव नहीं करते थे। इस पर निवेशकों ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपित की पत्नी फिरदौस को पुलिस ने 2017 में गिरफ्तार किया था। वहीं, रुखसार फरार चल रहा था। इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि रुखसार पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इतना ही नहीं आरोपित पति-पत्नी और कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ 23 मुकदमें दर्ज हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।