लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में सावन मास के आखिरी सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान महादेव का भव्य श्रृंगार और विशेष आरती का आयोजन किया गया। महादेव के भक्त तड़के से ही हाथों में पूजा का सामान लिए कतार में खड़े नजर आए। देर शाम तक भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान शिवालय हर-हर माहदेव के जयघोष से गूंज उठे।

श्रृंगार और महाआरती हुई

सावन के आखिरी सोमवार को लेकर महादेव के भक्तों में विशेष उत्साह और उमंग देखने को मिला। डालीगंज स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में महंत देव्यागिरी द्वारा महाआरती की गई। वही, भक्तों में व्रत का प्रसाद वितरित किया गया। वहीं, महिला और पुरुष भक्तों के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था की गई थी। वहीं, भक्त हर-हर महादेव, जय भोले का जयघोष करते हुए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। राजेंद्रनगर स्थित महाकाल मंदिर में तड़के 4 बजे उज्जैन महाकाल की तर्ज पर भस्म आरती की गई। जिसके बाद मंदिर के कपाट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिये गये।

बाबा बर्फानी के हुए दर्शन

डालीगंज स्थित श्री भोलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने 10 फुट ऊंचे बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इस मौके पर भगवान भोलेनाथ का रंगीन बर्फ से श्रृंगार किया गया। मंदिर के बाहर दो विशाल शिव महल और शिव परिवार की झांकी सजाई गई। पुजारी पं। अरविंद ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना व आरती करने के बाद दर्शन के लिए झांकी खोली गई। दर्शन करने के लिए पूर्व डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा भी पहुंचे। वहीं, छलिया एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या, शिव पार्वती, राधा कृष्ण व बजरंग बली के सुंदर नृत्य ने लोगों को भावविभोर कर दिया। इस दौरान भक्तों में 300 लीटर ठंडाई बांटी गई। इसके अलावा चौक स्थित कोनेश्वर महादेव मंदिर, बड़ा शिवाला, सदर स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग समेत अन्य शिवालयों में भी भक्तों की भीड़ रही।